गिरिडीह: बगोदर प्रखंड में जीटी रोड सिक्स लेन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके लिए यहां मकान और जमीन का अधिग्रहण किया गया है. औंरा में एक ऐसा परिवार है जिसका मकान अधिग्रहण होने के बाद परिवार के लोग पंचायत सचिवालय में डेरा जमाए हुए है. परिवार को जमीन उपलब्ध कराने और शीघ्र मुआवजा दिए जाने का प्रशासन ने आश्वासन दिया था. मगर पांच महीने बीत गए आश्वासन पूरा नहीं किया जा सका है.
ये भी पढ़ें- सिमडेगा: 3 महिला खिलाड़ियों का जूनियर भारतीय हाॅकी टीम में चयन
कई मामले कोर्ट में लंबित
सिक्स लेन निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जमीन और मकान अधिग्रहण के एवज में भू- रैयतों और मकान मालिकों के बीच मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है. मगर कुछ ऐसे भी मकान मालिक हैं जिनकी जमीन और मकान तो अधिग्रहण कर लिया गया है मगर उन्हें मुआवजा नहीं मिल पाया है. इतना हीं नहीं नहीं मकान को भी तोड़ दिया गया है, और मुआवजा नहीं दिया गया है. कुछ मामले कोर्ट में भी चल रहे हैं.
इस मामले में ऐसे ही लोग शामिल हैं. बगोदर प्रखंड के औरा के गणेश प्रसाद गुप्ता के परिवार के पास मात्र 1 डिसमिल जमीन जीटी रोड के पास थी, जिसमें घर बनाकर परिवार के सभी सदस्य रहते थे. इसी बीच जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के लिए उनका मकान अधिग्रहण किया गया. सभी को औंरा पंचायत सचिवालय के एक कमरे में प्रशासन की ओर से परिवार को शिफ्ट कराया गया.
अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि मकान बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी और मुआवजे का भी शीघ्र भुगतान किया जाएगा. मगर पांच महीने बाद भी भुगतान नहीं किया गया. ऐसे में इस परिवार के लोग पिछले पांच महीने से एक हीं कमरे में रहने को विवश हैं. इस संबंध में विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जमीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है. शीघ्र ही जमीन उपलब्ध कराई जाएगी.