गिरिडीह: कोविड-19 महामारी के दौरान 15 अप्रैल 2020 से 13 जून 2020 तक कुल 48 दिनों का विद्यालय के अहर्ताधारी छात्र-छात्राओं को चावल वितरण और राशि छात्रों के खाते में हस्तांतरित करनी है. इसे लेकर गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है.
डीसी ने साफ कहा है कि सभी विद्यालय के प्रधान 30 मई 2020 तक हर हालत में चावल वितरण और राशि हस्तांतरित करने के लिए बैंक को एडवाइस उपलब्ध करा देंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि चावल और राशि का वितरण केवल सत्र 2020-21 के छात्र-छात्राओं के बीच होगा. पिछले सत्र 2019-20 के कक्षा पंचम के छात्र को वर्ग षष्ठम में करते हुए प्रति छात्र 150 ग्राम चावल वितरित होगा.