गिरिडीह: बुधवार को जिले में कृमि मुक्ति अभियान की शुरुआत की गई है. डीसी के निर्देश पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ. सिद्धार्थ सान्याल ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. यह अभियान 20 फरवरी तक चलेगा.
कृमि मुक्ति अभियान के तहत 1 से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी. सिविल सर्जन ने बताया कि यह कार्यक्रम 10 फरवरी से 20 फरवरी तक चलाया जाएगा. इसके तहत 1 से 19 वर्ष के बच्चों को घर-घर जा कर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत जिले भर के 13 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि सहिया और आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया गया है कि सभी बच्चों को दवा खुद खिलाएं. इसके साथ ही आईएफए सिरप, आईएफए गुलाबी गोली और आईएफए नीली गोली भी वितरित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: लालू यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले की नियमित सुनवाई शुरू
सिविल सर्जन ने बताया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली खिलाने का निर्देश दिया गया है. दो वर्ष से ऊपर के बच्चों को पूरी गोली देनी है. अगर किसी घर में कोविड मरीज होने की वजह से बच्चों को दवा नहीं दी जा सकी तो वैसे बच्चों को बाद में दवा दी जाएगी.