गिरिडीहः इलाज के क्रम में एक बच्चे की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना पर नगर पुलिस को मौके पर आना पड़ा. पूरा मामला नगर थाना इलाके के मकतपुर स्थित शिवम क्लिनिक नामक निजी नर्सिंग होम का है.
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना इलाके के बरहमोरिया निवासी अनिल साव की 8 माह की पुत्री की तबीयत खराब थी. उसे पहले दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया बाद में परिजनों ने उसे इलाज के लिए शिवम नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. यहां पर इलाज के क्रम में बच्ची ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजन लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. इनका कहना था इंजेक्शन देते ही बच्ची ने दम तोड़ा है.
दूसरी तरफ हंगामा की सूचना नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी को मिली. सूचना पर थाना से पुलिस पहुंची और परिजनों को शांत करवाया. यहां परिजनों को समझाया गया, अस्पताल के कर्मियों ने भी समझाया कि इलाज में लापरवाही नहीं की गई है. काफी समझाने के बाद मृतका के परिजन शांत हुए.
इलाज में नहीं बरती गई कोताही: इधर डॉ एसके सिंह ने कहा कि बच्ची को बुखार था और लीवर भी सूजा हुआ था. उसका इलाज पूर्व में डॉ गोविंद प्रसाद कर रहे थे. सप्ताह दस दिन उनके यहां ही इलाज चला. उन्होंने बच्चे को मेरे पास रेफर कर दिया. यहां पूरी जांच के बाद बच्चे का इलाज चल रहा था. अचानक उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इंजेक्शन उसे लगातार पड़ रहा था. आज भी उसे वही इंजेक्शन पड़ा था. यह भी कहा कि मृत बच्चे के परिजनों के साथ उनकी सहानभूति है. वैसे इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती गई है.