गिरिडीहः झारखंड में रविवार से 27 मई तक लॉकडाउन को सख्त कर दिया गया है. इस दौरान घर से बाहर निकलने वाले वाहनों के लिए ई पास लेना अनिवार्य कर दिया गया. पहले दिन गिरिडीह पुलिस सड़कों पर सख्त दिखी. बिना ई पास के बाहर निकले लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आई और कुछ लोगों को समझाकर घर वापस भेज दिया.
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत झारखंड में 16 से 27 मई तक सख्ती बढ़ाई गई है. लोगों को ई पास के साथ ही बाहर निकलने की अनुमति है. इस स्थिति में रविवार को गिरिडीह में नियम का पालन करवाने को लेकर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व डीएसपी मुख्यालय वन संजय राणा के नेतृत्व शहर में प्रवेश वाली हर सड़क पर वाहनों की जांच की गई. इस दौरान जिनके पास ई पास नहीं था, उन्हें वापस भेज दिया गया.
लोगों को गाइडलाइन को लेकर किया जागरूक
इस दौरान अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के अलग-अलग रंग देखने को मिले. ज्यादातर लोगों को पुलिस अधिकारियों ने समझाया. कइयों को ई पास कैसे बनेगा, उसकी भी जानकारी दी. इसके साथ ही पुलिस के साथ उलझने वाले लोगों के साथ सख्ती दिखाई.
लोगों के हित में लगाई गई है पाबंदी
शहर के बेंगाबाद, गांडेय, जमुआ, डुमरी व धनबाद की ओर से आने वाली हर वाहनों को रोका गया और ई पास की जांच की गई. इस दौरान जिन वाहन चालकों के पास ई पास नहीं था, उन्हें वापस उसी सड़क पर लौटा दिया गया. डीएसपी ने कहा कि नियम का पालन सभी को करना है. आमलोगों की हित का ध्यान में रखते हुए पाबंदियां लगाई गईं हैं.