ETV Bharat / state

गिरिडीहः बिना ई पास के निकले लोगों के साथ पुलिस ने की सख्ती, नियमों का पालन नहीं करने पर लौटाया - Giridih News

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत झारखंड में 16 से 27 मई तक सख्ती बढ़ा दी गई है. नियमों का पालन कराने के लिए गिरिडीह पुलिस रविवार को सड़क पर उतरी. इस दौरान नियम का पालन न करने वालों पर सख्ती की. डीएसपी ने नेतृत्व में शहर के विभिन्न सड़कों पर वाहन जांच की गई और बिना ई पास वाले वाहनों को वापस लौटा दिया गया.

returned-to-people-without-e-pass-in-giridih
बिना ई पास के निकले लोगों के साथ पुलिस दिखी सख्त
author img

By

Published : May 16, 2021, 5:55 PM IST

Updated : May 16, 2021, 7:17 PM IST

गिरिडीहः झारखंड में रविवार से 27 मई तक लॉकडाउन को सख्त कर दिया गया है. इस दौरान घर से बाहर निकलने वाले वाहनों के लिए ई पास लेना अनिवार्य कर दिया गया. पहले दिन गिरिडीह पुलिस सड़कों पर सख्त दिखी. बिना ई पास के बाहर निकले लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आई और कुछ लोगों को समझाकर घर वापस भेज दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःस्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में नए पाबंदियों के साथ सख्ती, गिरिडीह-हजारीबाग बोर्डर में नाका बनाकर वाहनों की जांच शुरू

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत झारखंड में 16 से 27 मई तक सख्ती बढ़ाई गई है. लोगों को ई पास के साथ ही बाहर निकलने की अनुमति है. इस स्थिति में रविवार को गिरिडीह में नियम का पालन करवाने को लेकर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व डीएसपी मुख्यालय वन संजय राणा के नेतृत्व शहर में प्रवेश वाली हर सड़क पर वाहनों की जांच की गई. इस दौरान जिनके पास ई पास नहीं था, उन्हें वापस भेज दिया गया.

लोगों को गाइडलाइन को लेकर किया जागरूक
इस दौरान अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के अलग-अलग रंग देखने को मिले. ज्यादातर लोगों को पुलिस अधिकारियों ने समझाया. कइयों को ई पास कैसे बनेगा, उसकी भी जानकारी दी. इसके साथ ही पुलिस के साथ उलझने वाले लोगों के साथ सख्ती दिखाई.

लोगों के हित में लगाई गई है पाबंदी

शहर के बेंगाबाद, गांडेय, जमुआ, डुमरी व धनबाद की ओर से आने वाली हर वाहनों को रोका गया और ई पास की जांच की गई. इस दौरान जिन वाहन चालकों के पास ई पास नहीं था, उन्हें वापस उसी सड़क पर लौटा दिया गया. डीएसपी ने कहा कि नियम का पालन सभी को करना है. आमलोगों की हित का ध्यान में रखते हुए पाबंदियां लगाई गईं हैं.

गिरिडीहः झारखंड में रविवार से 27 मई तक लॉकडाउन को सख्त कर दिया गया है. इस दौरान घर से बाहर निकलने वाले वाहनों के लिए ई पास लेना अनिवार्य कर दिया गया. पहले दिन गिरिडीह पुलिस सड़कों पर सख्त दिखी. बिना ई पास के बाहर निकले लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आई और कुछ लोगों को समझाकर घर वापस भेज दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःस्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में नए पाबंदियों के साथ सख्ती, गिरिडीह-हजारीबाग बोर्डर में नाका बनाकर वाहनों की जांच शुरू

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत झारखंड में 16 से 27 मई तक सख्ती बढ़ाई गई है. लोगों को ई पास के साथ ही बाहर निकलने की अनुमति है. इस स्थिति में रविवार को गिरिडीह में नियम का पालन करवाने को लेकर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व डीएसपी मुख्यालय वन संजय राणा के नेतृत्व शहर में प्रवेश वाली हर सड़क पर वाहनों की जांच की गई. इस दौरान जिनके पास ई पास नहीं था, उन्हें वापस भेज दिया गया.

लोगों को गाइडलाइन को लेकर किया जागरूक
इस दौरान अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के अलग-अलग रंग देखने को मिले. ज्यादातर लोगों को पुलिस अधिकारियों ने समझाया. कइयों को ई पास कैसे बनेगा, उसकी भी जानकारी दी. इसके साथ ही पुलिस के साथ उलझने वाले लोगों के साथ सख्ती दिखाई.

लोगों के हित में लगाई गई है पाबंदी

शहर के बेंगाबाद, गांडेय, जमुआ, डुमरी व धनबाद की ओर से आने वाली हर वाहनों को रोका गया और ई पास की जांच की गई. इस दौरान जिन वाहन चालकों के पास ई पास नहीं था, उन्हें वापस उसी सड़क पर लौटा दिया गया. डीएसपी ने कहा कि नियम का पालन सभी को करना है. आमलोगों की हित का ध्यान में रखते हुए पाबंदियां लगाई गईं हैं.

Last Updated : May 16, 2021, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.