गिरिडीहः कोयला का अवैध खनन और चोरी से लाखों कमाकर बैठ चुके तस्करों पर आफत बन बैठे गिरिडीह सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह (SDPO Anil Kumar Singh) को सम्मान मिला है. यह सम्मान सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में कोयला का अवैध खनन और माइंस से कोयला की चोरी पर काफी हद तक लगाम लगाने पर मिला है. सीसीएल ढोरी एरिया के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल के हाथों एसडीपीओ को शॉल, श्रीफल व प्रमाण पत्र भेंट किया गया.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में कोयला तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, देवघर बॉर्डर पर अवैध कोल डिपो में छापेमारी
इस बाबत जीएम ने बताया कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी इलाके से कोयला की चोरी और अवैध खनन का मामला लगातार सामने आता रहता है. इससे कोलियरी प्रबंधन परेशान रहता है. इस बार जब अनिल सिंह एसडीपीओ बनकर गिरिडीह आए तो सीसीएल को पूरा सहयोग किया. इनके सहयोग एक साल के दौरान 1304 अवैध खंतों (Illigal Mines) की डोजरिंग करवाई गयी है जो अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. बताया कि एसडीपीओ अनिल सिंह के प्रयास और मेहनत से आज सीसीएल कोलियरी इलाके में कोयला चोरी पर काफी हद तक अंकुश लग चुका है. उन्होंने कहा कि एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार सीसीएल के पदाधिकारियों से बातचीत कर कोयला के अवैध खदानों की डोजरिंग करते आ रहे हैं. साथ ही कहा कि गिरिडीह सीसीएल कोलियरी इलाके के लिए बड़ी बात है, ऐसे अधिकारी धरोहर हैं.
इधर सम्मान पाने के बाद एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि यह उनकी पूरी टीम के प्रयास से संभव हो पाया है. बताया कि जब से उन्होंने गिरिडीह जिला में अपना योगदान दिया है तब से उनकी पहली प्राथमिकता रही है कि कोयला की चोरी पर अंकुश लगाया जाए. इसी उद्देश्य के साथ पुलिस और सीसीएल के टीम के सहयोग से लगातार कार्रवाई की जा रही है. बताया कि इसके अलावा कोक प्लांट और लोहा की चोरी पर रोक लगे इसे लेकर लगातार कार्यवाई की गयी.