गिरिडीह: चिटफंड कम्पनियों ने लाखों लोगों को चूना लगाया है. लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर बैठ चुकी इन कम्पनियों पर सरकार भी सख्त है. कई कम्पनियों पर जांच चल रही है. ऐसी ही चिटफंड कम्पनी रोज वैली के मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
ये भी पढ़ें- जामताड़ा में कैंप कर रही सीबीआई की टीम, चिटफंड कंपनी के घोटाले की हो रही जांच
जांच के सिलसिले ने सीबीआई की एक टीम धनवार प्रखंड क्षेत्र के गुण्डरी पंचायत भवन पहुंची है. यहां रोज वैली में निवेशकों की जमा राशि का बांड पेपर कलेक्ट किया. इस दौरान निवेशकों से कई जानकारी ली गई. यहां बता दें कि रोज वैली नामक चिटफंड कम्पनी ने हजारों लोगों का पैसा जमा किया है और कम्पनी फरार हो गई. ऐसे में झारखण्ड के कई थानों में एफआईआर दर्ज करवाया गया था. मामला बाद में सीबीआई को सौंप दिया गया. अब सीबीआई की टीम उन निवेशकों को तलाश कर रही है, जिन्होंने इन कम्पनी में पैसा जमा किया है.
इस बावत सीबीआई टीम के एसआई दिनेश टोप्पो ने बताया कि हाई कोर्ट के ऑर्डर पर एक मुकदमा दर्ज है जिसकी जांच सीबीआई जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जितने भी लोग पैसा जमा किए हैं उनका जो बॉन्ड पेपर मिला है, उन बॉन्ड पेपर को कलेक्ट कर हाई कोर्ट को सौंपा जाएगा.