गांडेय,गिरिडीहः उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात पर गिरिडीह के लोगों में भी आक्रोश है. युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में और आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान परिषद के सदस्यों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की आवाज बुलंद की. मार्च के बाद परिषद के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर मृतका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुमार गौरव ने कहा कि यूपी में अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. उन्होंने हाथरस की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिस प्रकार की दरिंदगी युवती के साथ की गई है, वह रूह कंपा देने वाली है. अपराधियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो दूसरों के लिए सबक बने.
ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री एनोस एक्का 1 महीने के लिए पैरोल पर रिहा, आय से अधिक संपत्ति मामले में हैं सजायाफ्ता
महिलाओं के पक्ष में आगे आने की अपील
कार्यक्रम के दौरान एबीवीपी की विभाग संयोजक कृष्णा त्रिवेदी ने कहा कि इस प्रकार की घटना समाज के लिए शर्मनाक है. ऐसी घटनाओं का विरोध हर व्यक्ति को करना चाहिए. देश की महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए हर एक को आगे बढ़ने की जरूरत है और ऐसे कुकृत्य करने वालों के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाने की आवश्यकता है, तभी देश की महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएंगी. इस दौरान अविनाश कुमार, अभिनव कुमार, प्रदुमन कुमार, उज्जवल कुमार, अक्षम भोला, शुभम आकाश, आशीष कुमार, ऋषि कुमार, अनूप रौशन, सचिन, विशाल, शशिकांत आदि मौजूद रहे.