बगोदर, गिरिडीह: बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से बगोदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है. एक अरब, 24 करोड़, 63 लाख रुपए की लागत से 29 किमी लंबी सड़क निर्माण की कैबिनेट से स्वीकृति मिली है. स्वीकृति मिलने से इलाके को लोगों में उत्साह का माहौल है. बताते चलें कि इलाके की यह सबसे लंबी ग्रामीण सड़क होगी.
यह सड़क है बनपुरा से गोरहर को जोड़ेगीः बताते चलें कि यह सड़क बनपुरा से गोरहर को जोड़ेगी. यह सड़क बनने से दो जिलों के तीन प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों के ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी. चूंकि बनपुरा से गोरहर के बीच 29 किमी की दूरी में गिरिडीह जिला के बगोदर प्रखंड और सरिया प्रखंड और हजारीबाग जिले के बरकठ्ठा प्रखंड का गोरहर क्षेत्र है. पूर्व में ग्रामीण को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
तीन बड़े पुल का भी कराया जाएगा निर्माणः इस संबंध में विधायक विनोद कुमार सिंह बताया कि सड़क का सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण और पुर्ननिर्माण होगा. इस बीच तीन बड़े पुल का भी निर्माण कराया जाएगा. इधर, सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर भाकपा माले नेता सह बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि इस सड़क की स्वीकृति के लिए विधायक विनोद कुमार सिंह एक साल से प्रयासरत थे.
लंबे समय से लोग सड़क निर्माण कराने की मांग कर रहे थेः उप प्रमुख ने बताया कि सड़क निर्माण होने से हजारीबाग, गिरिडीह और कोडरमा जिले के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को एनएच 19 और रेलवे स्टेशन पहुंचने में सहूलियत होगी. लंबे समय से क्षेत्र के लोग सड़क निर्माण कराने की मांग कर रहे थे.