गिरिडीह: शादी का झांसा देकर एक विधवा महिला से ठगी करने के आरोप में बीएसएफ जवान को गिरफ्तार किया गया (BSF Jawan Arrested for Cheating in Giridih) है. गिरफ्तार बीएसफ जवान दीपक कुमार है. दीपक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के लालपुर का रहने वाला है. फिलवक्त सीमा सुरक्षा बल की 75वीं बटालियन में दीपक पश्चिम बंगाल के कूचविहार में पदस्थापित है. दीपक की गिरफ्तारी गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने यूपी के बिजनौर जिले के मंडावर थाना पुलिस के सहयोग से उसके घर लालपुर से की है.
ये भी पढ़ें- पहले प्यार ने दिया धोखा...फिर परिजनों ने ठुकराया, अब बिना ब्याही मां का बच्चे ने भी साथ छोड़ा
साइबर थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की हैं. उन्होंने बताया कि दीपक को अदालत में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पिछले 20 मार्च को साइबर थाना में पीड़ित महिला की शिकायत पर बीएसएफ जवान दीपक कुमार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पीड़ित महिला ने शादी का झांसा देकर 90 हजार रुपये ठग लिये जाने का आरोप जवान पर लगाया था.
थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की तफ्तीश शुरू की गयी. आरोपी जवान तक पहुंचने के लिए तकनीकि का भी सहारा लिया गया. जवान रुपये लेने के बाद कभी मोबाइल स्वीच आफ कर दिया करता था तो कभी टाल मटोल करते हुए पीड़िता को झांसा दे रहा था. मोबाइल नंबर को ट्रेस कर उसका टॉवर लॉकेशन लिया गया. इसके बाद उनकी अगुवाई में एक टीम यूपी के बिजनौर के लिए रवाना हुआ. बिजनौर में मंडावर थाना पुलिस से आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार जवान है शादीशुदा: थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार बीएसएफ जवान शादीशुदा है. वहीं पीड़िता एक विधवा महिला है. साथ ही नौकरी भी करती है. पीड़िता को एक बच्ची है.