ETV Bharat / state

गिरिडीह: मृतक युवती की हुई पहचान, हत्या कर लाश को लगाया गया था ठिकाने - जंगल में मिला युवती का शव

गिरिडीह जिले में जंगल से बरामद हुई युवती के शव की पहचान हो गई है. युवती अपने मायके से ससुराल जाने के लिए निकली थी रास्ते में ही किसी ने उसकी हत्या कर दी. वहीं पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

giridih  news
मृतक युवती की हुई पहचान
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:17 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बन बिशनपुर के समीप घने जंगल में बरामद युवती के शव की पहचान कर ली गई है. युवती शादीशुदा थी और जिला के ताराटांड़ थाना क्षेत्र की निवासी थी.

मृतक युवती का मायका तिसरी थाना क्षेत्र के जैनाडीह है. मृतक युवती की उम्र 22-23 वर्ष बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उसकी शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी.


ससुराल जाने के लिए निकली थी युवती
बताया जा रहा है कि युवती अपने मायके में थी और चार दिन पूर्व तिसरी से ससुराल जाने के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं पहुंची. मंगलवार की शाम जब जंगल के रास्ते से गुजरने वालों को शव से निकलने वाला दुर्गंध लगा तो जंगल में शव होने की बात सामने आई. शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है. शव की हालत काफी खराब हो गई थी. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि हत्या तीन चार दिन पूर्व ही की गई है.


इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः जंगल में मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस


पूरे मामले की हो रही जांच
चूंकि तिसरी और ताराटांड़ के बीच बेंगाबाद का कोई कनेक्शन नहीं होने के कारण कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है. युवती किन परिस्थितियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जंगल पहुंची और उसकी हत्या किसने की पुलिस टीम इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि हत्या जंगल में लाकर की गई है या हत्या अन्य जगह कर के शव को जंगल में ठिकाने लगाया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. युवती के साथ दुष्कर्म की संभावना पर उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

गांडेय, गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बन बिशनपुर के समीप घने जंगल में बरामद युवती के शव की पहचान कर ली गई है. युवती शादीशुदा थी और जिला के ताराटांड़ थाना क्षेत्र की निवासी थी.

मृतक युवती का मायका तिसरी थाना क्षेत्र के जैनाडीह है. मृतक युवती की उम्र 22-23 वर्ष बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उसकी शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी.


ससुराल जाने के लिए निकली थी युवती
बताया जा रहा है कि युवती अपने मायके में थी और चार दिन पूर्व तिसरी से ससुराल जाने के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं पहुंची. मंगलवार की शाम जब जंगल के रास्ते से गुजरने वालों को शव से निकलने वाला दुर्गंध लगा तो जंगल में शव होने की बात सामने आई. शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है. शव की हालत काफी खराब हो गई थी. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि हत्या तीन चार दिन पूर्व ही की गई है.


इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः जंगल में मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस


पूरे मामले की हो रही जांच
चूंकि तिसरी और ताराटांड़ के बीच बेंगाबाद का कोई कनेक्शन नहीं होने के कारण कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है. युवती किन परिस्थितियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जंगल पहुंची और उसकी हत्या किसने की पुलिस टीम इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि हत्या जंगल में लाकर की गई है या हत्या अन्य जगह कर के शव को जंगल में ठिकाने लगाया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. युवती के साथ दुष्कर्म की संभावना पर उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.