ETV Bharat / state

गिरिडीहः पुलिस जनसहयोग समिति ने गरीबों कों बांटे कंबल, प्रशिक्षु आईपीएस ने कहा- सेवा ही लक्ष्य - Trainee IPS Haris bin Jaman

गिरिडीह में पुलिस जनसहयोग समिति ने एक कार्यक्रम में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. इसके तहत करीब एक हजार से अधिक गरीब लोगों को कंबल दिया गया. इस मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस ने लोगों को संबोधित किया.

program organized in giridih
पुलिस जनसहयोग समिति ने गरीबों के बीच बांटा कंबल
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 12:09 PM IST

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना की ओर से गठित पुलिस जनसहयोग समिति ने कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. कार्यक्रम के तहत एक हजार से अधिक गरीब लोगों को कंबल दिया गया. इस दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी समन्वय और नजदीकियां बढ़ाने पर बल दिया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईपीएस हारिस बिन जमां ने कहा कि गरीबों के आंसू पोछना ही असली सेवा है. उन्होंने पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर रिलेशन कायम कर मैत्रीपूर्ण पुलिसिंग को बढ़ावा देने की बात कही.

ये भी पढ़ें- मिलिए झारखंड के दशरथ माझी से, पत्नी की याद में पत्थर तोड़कर बना रहे घर

सेवा को बनाये लक्ष्य

प्रशिक्षु आईपीएस ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कहना था कि जब लोग गरीब-गुरबों की मदद करेंगे तभी स्वतंत्र भारत का सपना साकार होगा. उन्होंने थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है. पुलिस सिर्फ थाने तक सीमित नहीं है बल्कि पुलिस आम पब्लिक के बीच तक पहुंचे और उनकी सेवा करे तभी पुलिस जनसहयोग समिति का सपना साकार होगा. उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से ही तमाम लोगों और राजनीतिक संगठन के लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बात पर आपसी मतभेद नहीं रखना चाहिए. सेवा ही लक्ष्य होना चाहिए.

शिक्षा से रुकेगा सामाजिक अपराध

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने कहा कि पुलिस जनसहयोग समिति का गठन जिस उद्देश्य से किया गया है उसकी प्राप्ति के लिए सभी को निस्वार्थ और निष्पक्ष भावना से काम करने की जरूरत है. उन्होंने इस समिति में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने पर बल दिया. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भागीदारी बढ़ाने की बात कही. ज्यादातर सामाजिक बुराइयों के कारण होते हैं. सामाजिक बुराइयों को रोकने के लिए शिक्षित होना जरूरी है. हमारे समाज के लोग पढ़े लिखे होंगे तो सामाजिक अपराध जैसे महिला हिंसा, दहेज उत्पीड़न, डायन प्रथा पर अंकुश लगाना आसान होगा.

अधिकारियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम को इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा, प्रमुख रामप्रसाद यादव, बीडीओ मो. कय्यूम अंसारी, सीओ संजय सिंह, पुलिस जनसहयोग समिति के सचिव विजय सिंह, उपेंद्र शर्मा, जयप्रकाश मंडल, सुमित्रा मंडल ने भी संबोधित करते हुए थाना क्षेत्र में पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर सामंजस स्थापित करते हुए शांतिप्रिय और भयमुक्त वातावरण बनाने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को पुलिस जनसहयोग समिति की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना की ओर से गठित पुलिस जनसहयोग समिति ने कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. कार्यक्रम के तहत एक हजार से अधिक गरीब लोगों को कंबल दिया गया. इस दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी समन्वय और नजदीकियां बढ़ाने पर बल दिया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईपीएस हारिस बिन जमां ने कहा कि गरीबों के आंसू पोछना ही असली सेवा है. उन्होंने पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर रिलेशन कायम कर मैत्रीपूर्ण पुलिसिंग को बढ़ावा देने की बात कही.

ये भी पढ़ें- मिलिए झारखंड के दशरथ माझी से, पत्नी की याद में पत्थर तोड़कर बना रहे घर

सेवा को बनाये लक्ष्य

प्रशिक्षु आईपीएस ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कहना था कि जब लोग गरीब-गुरबों की मदद करेंगे तभी स्वतंत्र भारत का सपना साकार होगा. उन्होंने थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है. पुलिस सिर्फ थाने तक सीमित नहीं है बल्कि पुलिस आम पब्लिक के बीच तक पहुंचे और उनकी सेवा करे तभी पुलिस जनसहयोग समिति का सपना साकार होगा. उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से ही तमाम लोगों और राजनीतिक संगठन के लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बात पर आपसी मतभेद नहीं रखना चाहिए. सेवा ही लक्ष्य होना चाहिए.

शिक्षा से रुकेगा सामाजिक अपराध

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने कहा कि पुलिस जनसहयोग समिति का गठन जिस उद्देश्य से किया गया है उसकी प्राप्ति के लिए सभी को निस्वार्थ और निष्पक्ष भावना से काम करने की जरूरत है. उन्होंने इस समिति में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने पर बल दिया. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भागीदारी बढ़ाने की बात कही. ज्यादातर सामाजिक बुराइयों के कारण होते हैं. सामाजिक बुराइयों को रोकने के लिए शिक्षित होना जरूरी है. हमारे समाज के लोग पढ़े लिखे होंगे तो सामाजिक अपराध जैसे महिला हिंसा, दहेज उत्पीड़न, डायन प्रथा पर अंकुश लगाना आसान होगा.

अधिकारियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम को इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा, प्रमुख रामप्रसाद यादव, बीडीओ मो. कय्यूम अंसारी, सीओ संजय सिंह, पुलिस जनसहयोग समिति के सचिव विजय सिंह, उपेंद्र शर्मा, जयप्रकाश मंडल, सुमित्रा मंडल ने भी संबोधित करते हुए थाना क्षेत्र में पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर सामंजस स्थापित करते हुए शांतिप्रिय और भयमुक्त वातावरण बनाने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को पुलिस जनसहयोग समिति की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.