ETV Bharat / state

गिरिडीह विधायक पर भाजपा का सीधा हमला, पूछा- नक्सली भगवान किस्कू के साथ क्या है संबंध

गिरिडीह पुलिस ने पिछले दिनों नक्सली भगवान किस्कू को गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी को कई संगठन गलत ठहरा रहे हैं. इसे लेकर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश साव का भी अहम बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार पर सीधा हमला बोला है.

giridih news
giridih news
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 7:54 AM IST

Updated : Mar 2, 2022, 9:17 AM IST

गिरिडीह: पिछले दिनों गिरिडीह पुलिस ने भगवान किस्कू नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. भगवान किस्कू को नक्सली कांड में जेल भेजा गया है. इस गिरफ्तारी को कई संगठनों ने गलत बताया है. अब भाजपा ने भी इसे लेकर गिरिडीह के जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार पर सीधा हमला बोला है. मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश साव ने गिरफ्तार भगवान किस्कू के साथ विधायक के रिश्ते को साफ करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: पलामू में मुठभेड़ के समय टीएसपीसी नक्सलियों ने बच्चों को बनाया था ढाल, सुरक्षाबलों ने दो सदस्यों को किया गिरफ्तार


भाजपा का कहना है कि भगवान किस्कू को पीरटांड का चतरो निवासी है. दिसंबर 2020 में गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार भगवान किस्कू को लेकर मुख्यमंत्री के पास गए थे और कहा कि इनपर मुकदमा दर्ज किया गया है, इन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है. इसलिए इसे बचाया जाए. लेकिन 2022 आते-आते उसी भगवान किस्कू की गिरफ्तारी हो जाती है और उसे हार्डकोर नक्सली बताया जाता है. भाजपा ने विधायक सुदिव्य कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे में विधायक जी बताएं कि अगर भगवान किस्कू निर्दोष है तो उनकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार क्यों किया, उसे अविलंब रिहा किया जाए. और अगर पुलिस के मुताबिक वह सच में हार्डकोर नक्सली है तो नक्सली भगवान किस्कू से विधायक जी का क्या संबंध है.

भाजपा कार्यकर्ता सुरेश राव का बयान


जमीन माफियाओं पर हो कार्यवाई: इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सुरेश साव ने कहा कि जिले में भू माफिया भी हावी हो गए हैं. जो मामला न्यायालय में लंबित है उसपर भी कब्जा का प्रयास चल रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा होता है तो प्रशासन की कार्यशैली पर सीधा सवाल उठेगा. इस दौरान लोहा सिंह, राजेश जायसवाल, मनोज मौर्य आदि मौजूद थे. सुरेश साव भाजपा विधायक दल नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सबसे करीबी माने जाते हैं. ऐसे में उनका बयान काफी अहम माना जा रहा है.

गिरिडीह: पिछले दिनों गिरिडीह पुलिस ने भगवान किस्कू नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. भगवान किस्कू को नक्सली कांड में जेल भेजा गया है. इस गिरफ्तारी को कई संगठनों ने गलत बताया है. अब भाजपा ने भी इसे लेकर गिरिडीह के जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार पर सीधा हमला बोला है. मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश साव ने गिरफ्तार भगवान किस्कू के साथ विधायक के रिश्ते को साफ करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: पलामू में मुठभेड़ के समय टीएसपीसी नक्सलियों ने बच्चों को बनाया था ढाल, सुरक्षाबलों ने दो सदस्यों को किया गिरफ्तार


भाजपा का कहना है कि भगवान किस्कू को पीरटांड का चतरो निवासी है. दिसंबर 2020 में गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार भगवान किस्कू को लेकर मुख्यमंत्री के पास गए थे और कहा कि इनपर मुकदमा दर्ज किया गया है, इन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है. इसलिए इसे बचाया जाए. लेकिन 2022 आते-आते उसी भगवान किस्कू की गिरफ्तारी हो जाती है और उसे हार्डकोर नक्सली बताया जाता है. भाजपा ने विधायक सुदिव्य कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे में विधायक जी बताएं कि अगर भगवान किस्कू निर्दोष है तो उनकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार क्यों किया, उसे अविलंब रिहा किया जाए. और अगर पुलिस के मुताबिक वह सच में हार्डकोर नक्सली है तो नक्सली भगवान किस्कू से विधायक जी का क्या संबंध है.

भाजपा कार्यकर्ता सुरेश राव का बयान


जमीन माफियाओं पर हो कार्यवाई: इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सुरेश साव ने कहा कि जिले में भू माफिया भी हावी हो गए हैं. जो मामला न्यायालय में लंबित है उसपर भी कब्जा का प्रयास चल रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा होता है तो प्रशासन की कार्यशैली पर सीधा सवाल उठेगा. इस दौरान लोहा सिंह, राजेश जायसवाल, मनोज मौर्य आदि मौजूद थे. सुरेश साव भाजपा विधायक दल नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सबसे करीबी माने जाते हैं. ऐसे में उनका बयान काफी अहम माना जा रहा है.

Last Updated : Mar 2, 2022, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.