ETV Bharat / state

Giridih Crime News: बाइक सवार अपराधियों ने छीन लिए 1.4 लाख, दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम

गिरिडीह शहर में दिनदहाड़े छिनतई की घटना घटी है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने एक दंपती से छिनतई की है. अपराधियों ने एक लाख चालीस हजार रुपया छीन लिया है.

snatching in Giridih
snatching in Giridih
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 5:19 PM IST

गिरिडीह: शहरी इलाके में दिनदहाड़े छिनतई की घटना घटी है. यहां बाइक पर सवार अपराधियों ने एक दंपती को निशाना बनाया है. अपराधियों द्वारा बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक महिला व उसके पति को निशाना बनाया गया और रुपयों से भरा थैला छिन लिया. यह घटना नगर थाना इलाके के अम्बेडकर चौक के समीप की है. इस घटना को बाइक पर सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- डेयरी कलेक्शन एजेंट की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर 10 लाख की लूट, इलाके में नाकाबंदी कर पुलिस की तलाश जारी

ऐसे घटी घटना: बताया जाता है कि कोडरमा जिले के मरकच्चों निवासी सुरेश यादव अपनी पत्नी के साथ भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा पहुंचा. यहां से उन्होंने ने एक लाख चालीस हजार रुपये की निकासी की. पैसे को बैग में रखा और बैग उसकी पत्नी ने अपने हाथ में पकड़ लिया. थोड़ी देर बाद दोनों स्कूटी पर सवार होकर जाने लगे. अभी दंपती मकतपुर स्थित बैंक से निकलकर अम्बेडकर चौक पहुंचे ही थे कि अचानक बाइक पर सवार अपराधी पहुंचे और रुपयों से भरा बैग छिनकर भाग निकले. बाद में दंपती ने शोर मचाया तो लोग जुटे.

इधर घटना की सूचना एसपी दीपक शर्मा को दी गई. सूचना पर एसपी ने डीएसपी को तुरंत ही छानबीन करने का निर्देश दिया. डीएसपी ने नगर थाना के एसआई प्रशांत कुमार को मौके पर भेजा. यहां पुलिस द्वारा दंपती से पूछताछ भी की गई. वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा के फूटेज को भी खंगालने का काम किया. यहां पूछताछ में दंपती ने बताया कि अपराधी दो की संख्या में थे और दोनों ने हेलमेट पहन रखा था. दूसरी तरफ शहर से निकलने वाले सभी मार्ग पर वाहन की चेकिंग शुरू कर दी गई है.

गिरिडीह: शहरी इलाके में दिनदहाड़े छिनतई की घटना घटी है. यहां बाइक पर सवार अपराधियों ने एक दंपती को निशाना बनाया है. अपराधियों द्वारा बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक महिला व उसके पति को निशाना बनाया गया और रुपयों से भरा थैला छिन लिया. यह घटना नगर थाना इलाके के अम्बेडकर चौक के समीप की है. इस घटना को बाइक पर सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- डेयरी कलेक्शन एजेंट की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर 10 लाख की लूट, इलाके में नाकाबंदी कर पुलिस की तलाश जारी

ऐसे घटी घटना: बताया जाता है कि कोडरमा जिले के मरकच्चों निवासी सुरेश यादव अपनी पत्नी के साथ भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा पहुंचा. यहां से उन्होंने ने एक लाख चालीस हजार रुपये की निकासी की. पैसे को बैग में रखा और बैग उसकी पत्नी ने अपने हाथ में पकड़ लिया. थोड़ी देर बाद दोनों स्कूटी पर सवार होकर जाने लगे. अभी दंपती मकतपुर स्थित बैंक से निकलकर अम्बेडकर चौक पहुंचे ही थे कि अचानक बाइक पर सवार अपराधी पहुंचे और रुपयों से भरा बैग छिनकर भाग निकले. बाद में दंपती ने शोर मचाया तो लोग जुटे.

इधर घटना की सूचना एसपी दीपक शर्मा को दी गई. सूचना पर एसपी ने डीएसपी को तुरंत ही छानबीन करने का निर्देश दिया. डीएसपी ने नगर थाना के एसआई प्रशांत कुमार को मौके पर भेजा. यहां पुलिस द्वारा दंपती से पूछताछ भी की गई. वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा के फूटेज को भी खंगालने का काम किया. यहां पूछताछ में दंपती ने बताया कि अपराधी दो की संख्या में थे और दोनों ने हेलमेट पहन रखा था. दूसरी तरफ शहर से निकलने वाले सभी मार्ग पर वाहन की चेकिंग शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.