गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पेसराटांड़ के समीप शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने बाइक सवार युवक को बंधक बनाकर उसकी बाइक लूट ली. घटना बेंगाबाद छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग पर की है.
और पढ़ें- सीएम हेमंत ने केंद्र से की मांग, कहा- स्थगित करें NEET-IIT प्रवेश परीक्षा, लिखा केंद्रीय मंत्री पोखरियाल को पत्र
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के डेमनाटांड निवासी संतोष किस्कू अपनी बहन के घर दलगंदो से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान पेसराटांड़ नदी के पास देर शाम को सुनसान स्थान पर दो बाइक पर सवार होकर आए पांच अपराधियों ने पीछा कर उसे रोक लिया और बाइक लूट कर फरार हो गए. इस बारे में बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि दूरभाष पर घटना की सूचना मिली है. गश्ती टीम को भेजा गया है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.