गिरिडीह: भोजपुरी एक्टर सत्येंद्र सिंह भोजपुरी फिल्मों के शूटिंग के लिए गिरिडीह के बगोदर बगोदर पहुंचे. उन्होंने झारखंड के दर्शनीय और पर्यटन स्थल पर फिल्म की शूटिंग करने की बात कही है. भोजपुरी एक्टर सत्येंद्र सिंह झारखंड की वादियों में अब भोजपुरी फिल्में बनाएंगे. गिरिडीह जिले के 65 फीट ऊंची विशालकाय शिव लिंगाकार हरिहरधाम शिव मंदिर, कोडरमा के तिलैया डैम, हजारीबाग के सूरजकुंड सहित झारखंड की नदियां, पहाड़ और झरनों के पास भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग होगी.
इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस गंभीर, मंदिरों में 24 घंटे तैनात रहेंगे जवान
अभिनेता सत्येंद्र सिंह पूरी टीम के साथ बगोदर के शिव मंदिर हरिहरधाम और वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान भोले और वैष्णो देवी मां के चरणों में मत्था टेका. उन्होंने बताया कि फिल्म बनाने के लिए झारखंड सरकार उन्हें सब्सिडी दे रही है, फिल्मों में नए कलाकारों को मौका भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दीवाना तेरा मर जाएगा, कौन रोकेगा मुझे सहित अनेकों फिल्मों की शूटिंग वो झारखंड में करेंगे.