ETV Bharat / state

गिरिडीहः सरकारी काम से भेलवाघाटी गए पंचायत सचिव लापता, घर वाले आशंकित, ग्रामीणों का प्रदर्शन

सरकारी काम से रविवार को नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी गए पंचायत सचिव लापता हो गए. इससे परिजनों में हड़कंप मचा है. पंचायत सचिव के परिजन किसी अनहोनी से आशंकित है. मामले की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी है. इधर ग्रामीणों ने पंचायत सचिव के न मिलने पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी है.

author img

By

Published : Aug 24, 2020, 9:16 PM IST

Bhelwaghati Panchayat Secretary missing in giridih
सरकारी काम से भेलवाघाटी गए पंचायत सचिव लापता

जमुआ (गिरिडीह): सरकारी काम से रविवार को नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी गए पंचायत सचिव लापता हो गए. इससे परिजनों में हड़कंप मचा है. पंचायत सचिव के परिजन किसी अनहोनी से आशंकित है. मामले की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी है. इधर ग्रामीणों ने सोमवार शाम को पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि हर दो तीन महीने में इस क्षेत्र में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं और पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है. ग्रामीणों ने पंचायत सचिव के न मिलने पर मंगलवार को सड़क जाम करने की भी चेतावनी दी है.

देखें पूरी खबर

भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगशिमर गांव के रहने वाले लापता पंचायत सचिव विजय कुमार भदानी के भाई ने बताया कि उनका रविवार शाम सात बजे से कोई पता नहीं चल रहा है.पंचायत सचिव के भाई सुखदेव राम भदानी ने बताया कि उनके भाई विजय राम भदानी पंचायत से संबंधित कार्य को लेकर भेलवाघाटी गए थे. काम के बाद शाम को मिर्जागंज स्थित घर जाने के लिए अपनी बाइक से निकले थे लेकिन अब तक घर नहीं पहुंचे. सोमवार सुबह विजय की पत्नी ने फोन कर बताया कि विजय रात में घर नहीं आए. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की.

ये भी पढ़ें-रांची: पंचायत सचिव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई

'पोषण सखी के घर के पास मिली बाइक'

खोजबीन के दौरान विजय राम का भदानी की बाइक बरमसिया स्थित पोषण सखी मरियम हेंब्रम के घर के पास खड़ी मिली है. इधर लापता पंचायत सचिव की बाइक बरमसिया में खड़ी मिलने की सूचना पर भेलवाघाटी के थाना प्रभारी एमजे खान, एसआई बुद्धिनाथ मार्डी दल बल के साथ बरसमिया स्थित घाटा मोड़ पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की.

किसी का फोन आने पर गए

पंचायत सचिव विजय की पत्नी माधुरी देवी आंगनबाड़ी केंद्र बरमसिया में सेविका के रूप में कार्यरत हैं. वहीं मरियम हेंब्रम पोषण सखी के रूप में कार्यरत हैं. पोषण सखी मरियम हेंब्रम के मुताबिक विजय राम भदानी शाम सात बजे उसके घर आए थे. घर आने से पूर्व केंद्र की किशोरी लाभुकों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कही थी. वहीं सात बजे जब विजय राम भदानी उसके घर पहुंचे और उसी समय उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया. फोन आने के बाद दो मिनट में आने की बात कह कर उसके घर से कहीं चले गए. घर से निकलने के बाद किधर गए पता नहीं है.

ये भी पढ़ें-बक्सर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, कहा- 'चुनाव हुआ तो कोरोना केंद्र बन जाएंगे मतदान केंद्र'

नारेबाजी कर जताया विरोध, सड़क जाम करने की चेतावनी

इधर लापता पंचायत सचिव के नहीं मिलने से खफा भेलवाघाटी पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार शाम को थाना प्रभारी के विरुद्ध नारेबाजी की. भाकपा माले के राज्य कमिटी के सदस्य उसमान अंसारी ने कहा की भेलवाघाटी पुलिस की लापरवाही के कारण पंचायत सचिव का सुराग नहीं मिल पा रहा है. कहा की चौबीस घंटे में पंचायत सचिव को बरामद नहीं किया गया तो भेलवाघाटी थाने का घेराव करेंगे और चतरो बजरंग मोड़ के पास सड़क को जाम कर देंगे.

फोन की लोकेशन खंगाल रहे

इस बाबत भेलवाघाटी के थाना प्रभारी एमजे खान ने बताया की पंचायत सचिव के लापता हो जाने की शिकायत मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पंचायत सचिव के फोन की लोकेशन को भी खंगाला जा रहा है.

जमुआ (गिरिडीह): सरकारी काम से रविवार को नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी गए पंचायत सचिव लापता हो गए. इससे परिजनों में हड़कंप मचा है. पंचायत सचिव के परिजन किसी अनहोनी से आशंकित है. मामले की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी है. इधर ग्रामीणों ने सोमवार शाम को पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि हर दो तीन महीने में इस क्षेत्र में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं और पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है. ग्रामीणों ने पंचायत सचिव के न मिलने पर मंगलवार को सड़क जाम करने की भी चेतावनी दी है.

देखें पूरी खबर

भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगशिमर गांव के रहने वाले लापता पंचायत सचिव विजय कुमार भदानी के भाई ने बताया कि उनका रविवार शाम सात बजे से कोई पता नहीं चल रहा है.पंचायत सचिव के भाई सुखदेव राम भदानी ने बताया कि उनके भाई विजय राम भदानी पंचायत से संबंधित कार्य को लेकर भेलवाघाटी गए थे. काम के बाद शाम को मिर्जागंज स्थित घर जाने के लिए अपनी बाइक से निकले थे लेकिन अब तक घर नहीं पहुंचे. सोमवार सुबह विजय की पत्नी ने फोन कर बताया कि विजय रात में घर नहीं आए. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की.

ये भी पढ़ें-रांची: पंचायत सचिव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई

'पोषण सखी के घर के पास मिली बाइक'

खोजबीन के दौरान विजय राम का भदानी की बाइक बरमसिया स्थित पोषण सखी मरियम हेंब्रम के घर के पास खड़ी मिली है. इधर लापता पंचायत सचिव की बाइक बरमसिया में खड़ी मिलने की सूचना पर भेलवाघाटी के थाना प्रभारी एमजे खान, एसआई बुद्धिनाथ मार्डी दल बल के साथ बरसमिया स्थित घाटा मोड़ पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की.

किसी का फोन आने पर गए

पंचायत सचिव विजय की पत्नी माधुरी देवी आंगनबाड़ी केंद्र बरमसिया में सेविका के रूप में कार्यरत हैं. वहीं मरियम हेंब्रम पोषण सखी के रूप में कार्यरत हैं. पोषण सखी मरियम हेंब्रम के मुताबिक विजय राम भदानी शाम सात बजे उसके घर आए थे. घर आने से पूर्व केंद्र की किशोरी लाभुकों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कही थी. वहीं सात बजे जब विजय राम भदानी उसके घर पहुंचे और उसी समय उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया. फोन आने के बाद दो मिनट में आने की बात कह कर उसके घर से कहीं चले गए. घर से निकलने के बाद किधर गए पता नहीं है.

ये भी पढ़ें-बक्सर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, कहा- 'चुनाव हुआ तो कोरोना केंद्र बन जाएंगे मतदान केंद्र'

नारेबाजी कर जताया विरोध, सड़क जाम करने की चेतावनी

इधर लापता पंचायत सचिव के नहीं मिलने से खफा भेलवाघाटी पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार शाम को थाना प्रभारी के विरुद्ध नारेबाजी की. भाकपा माले के राज्य कमिटी के सदस्य उसमान अंसारी ने कहा की भेलवाघाटी पुलिस की लापरवाही के कारण पंचायत सचिव का सुराग नहीं मिल पा रहा है. कहा की चौबीस घंटे में पंचायत सचिव को बरामद नहीं किया गया तो भेलवाघाटी थाने का घेराव करेंगे और चतरो बजरंग मोड़ के पास सड़क को जाम कर देंगे.

फोन की लोकेशन खंगाल रहे

इस बाबत भेलवाघाटी के थाना प्रभारी एमजे खान ने बताया की पंचायत सचिव के लापता हो जाने की शिकायत मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पंचायत सचिव के फोन की लोकेशन को भी खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.