ETV Bharat / state

गिरिडीह: बेजुबानों के लिए रहनुमा बना भारतीय सनातन सेवा संस्थान, पानी और चारे की व्यवस्था कर रहे - ngo in giridih

गिरिडीह में भारतीय सनातन सेवा संस्थान के कार्यकर्ता पशु, पक्षियों के लिए सरिया क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर आहार की व्यवस्था कर रहे हैं. भारतीय सनातन सेवा संस्थान के प्रदेश संयोजक कुमार सानू ने कहा कि संस्थान ने पशु, पक्षियों की भूख और प्यास मिटाने के लिए पानी और चारा का जगह-जगह प्रबंध किया है.

giridih
जानवरों की मदद करती है संस्था
author img

By

Published : May 25, 2021, 9:40 AM IST

गिरिडीह: कोरोना वायरस महामारी के चलते इंसान ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी, वन्य प्राणी और मवेशी भी परेशान हैं. इंसानों की जरूरतें पूरी करने के लिए तो शासन- प्रशासन समेत जनप्रतिनिधि और दूसरे लोग सामने आए हैं, वहीं पशु पक्षियों और दूसरे प्राणियों के चारा के लिए भी जागरूक लोग सामने आये हैं. इसी क्रम में भारतीय सनातन सेवा संस्थान के कार्यकर्ता पशु पक्षियों के लिए सरिया क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर जीव जंतुओं के लिए आहार की व्यवस्था कर रही है.

ये भी पढ़े- गिरिडीह में ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत, मरीजों को मिलेगी राहत

भारतीय सनातन सेवा संस्थान के प्रदेश संयोजक कुमार सानू ने कहा कि संस्थान ने पशु, पक्षियों की भूख और प्यास मिटाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस महामारी में किसी भी पशु पक्षी की पानी और भोजन के अभाव में मौत न हो. भारतीय सनातन सेवा संस्थान के राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्र पांडेय ने कहा कि हमारी संस्था कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है. कोरोना काल के समय गरीबों के लिए अनाज-पानी की व्यवस्था कर रही है. इसके साथ ही संस्था के कार्यकर्ता इन दिनों गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में घूम-घूम कर जानवरों को चारा मुहैया करा रहे हैं.

गिरिडीह: कोरोना वायरस महामारी के चलते इंसान ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी, वन्य प्राणी और मवेशी भी परेशान हैं. इंसानों की जरूरतें पूरी करने के लिए तो शासन- प्रशासन समेत जनप्रतिनिधि और दूसरे लोग सामने आए हैं, वहीं पशु पक्षियों और दूसरे प्राणियों के चारा के लिए भी जागरूक लोग सामने आये हैं. इसी क्रम में भारतीय सनातन सेवा संस्थान के कार्यकर्ता पशु पक्षियों के लिए सरिया क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर जीव जंतुओं के लिए आहार की व्यवस्था कर रही है.

ये भी पढ़े- गिरिडीह में ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत, मरीजों को मिलेगी राहत

भारतीय सनातन सेवा संस्थान के प्रदेश संयोजक कुमार सानू ने कहा कि संस्थान ने पशु, पक्षियों की भूख और प्यास मिटाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस महामारी में किसी भी पशु पक्षी की पानी और भोजन के अभाव में मौत न हो. भारतीय सनातन सेवा संस्थान के राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्र पांडेय ने कहा कि हमारी संस्था कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है. कोरोना काल के समय गरीबों के लिए अनाज-पानी की व्यवस्था कर रही है. इसके साथ ही संस्था के कार्यकर्ता इन दिनों गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में घूम-घूम कर जानवरों को चारा मुहैया करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.