गिरिडीह: जिले में पेंशन की राशि लाभुक के खाते में न जाकर दूसरे के खाते में चले जाने का मामला सामने आया है. इससे लाभुक को पेंशन की राशि के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. यह सिलसिला तीन सालों से जारी है. इस मामले के बारे में लाभुक ने प्रशासनिक अधिकारियों को चिठ्ठी लिखी. इसके बावजूद लाभुक के खाते में पेंशन की राशि नहीं भेजी जा सकी है. इससे इस लॉकडाउन के संकट की घड़ी में लाभुक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और यह सिलसिला तीन सालों से जारी है.
इसे भी पढे़ं:- शैक्षणिक सत्र 2020-21 का पुस्तक वितरण स्थगित, सरकारी स्कूलों के बच्चों को करना पड़ेगा इंतजार
आधार कार्ड पर है गलत नंबर अंकित
जानकारी के अनुसार विष्णुगढ़ प्रखंड के नागी गांव निवासी बुधन मांझी के खाते में प्रत्येक माह मिलने वाली पेंशन की राशि उसके खाते में नहीं पहुंचकर बगोदर प्रखंड के एक व्यक्ति के खाते में पहुंच जा रहा है. यह सिलसिला लगातार तीन सालों से जारी है. आधार कार्ड का नंबर गलत चढ़ने के वजह से यह गड़बड़ी हुई है. 2017 से बगोदर प्रखंड के औंरा पंचायत के पोचरी गांव निवासी उत्तीमचंद महतो के बगोदर स्थित एसबीआई खाते में विष्णुगढ़ के नागी गांव निवासी बुधन मांझी की पेंशन राशि जमा हो रही है. परेशान बुधन की फरियाद पर विष्णुगढ़ बीडीओ संजय कुमार कौंगारी ने एसबीआई बगोदर के प्रबंधक को खत लिखा था. पत्रांक 322 दिनांक 6/3 /2020 के आलोक में एसबीआई बगोदर शाखा प्रबंधक को लिखे पत्र में कहा था कि आधार कार्ड नंबर खाते में गलत लिंक हो जाने के कारण बुधन को मिलने वाली पेंशन राशि उत्तीमचंद के एसबीआई खाते में ट्रांसफर हो रही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के खिलाफ जंग जारी, झारखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 8.30 करोड़ रुपए
बीडीओ ने लिखा था पत्र
बीडीओ ने बुधन मांझी के झारखंड ग्रामीण बैंक विष्णुगढ़ के खाते में ट्रांसफर करने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन आज तक राशि होल्ड कर ट्रांसफर नहीं की गई. इस बाबत विष्णुगढ़ के बीडीओ ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पेंशन हजारीबाग को पत्र लिखा था. पत्र के जरिए पूरे मामले की ओर अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया था. साथ ही गड़बड़ी में सुधार कर पेंशन के असली हकदार के खाते में राशि ट्रांसफर कराने का आग्रह किया गया था. मगर आजतक वास्तविक पेंशनधारी बुधन मांझी को पेंशन की राशि के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. ऐसे में बुधन पेंशन राशि के भुगतान को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है.