गिरिडीह: बगोदर बस स्टैंड परिसर में बेकार पड़े शौचालय को जिला परिषद की ओर से दुकान के लिए एक व्यक्ति विशेष के नाम पर आवंटित किया गया था. लेकिन आवंटित शौचालया को सरकारी फंड से उपयोगी शौचालय का रूप दिया जा रहा है. इसके विरोध में लाभुक डालेश्वर महतो अपने पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठ गया है.
दुकान के लिए आवंटित शौचालय के सामने ही आमरण अनशन पर परिवार के सभी लोग बैठ गए हैं. उनके समर्थन में भी कई लोग धरना पर बैठे रहे. लाभुक ने बताया कि शौचालय का आवंटन दुकान के रूप मेरे नाम से जिला परिषद की ओर से किया गया है. बावजूद इसके फिर से सरकारी स्तर पर शौचालय का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- चतराः प्रेमी युगल पर भीड़ का कहर, ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा
उन्होंने कहा कि मेरे नाम पर दुकान के लिए आवंटित शौचालय में अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है. इसलिए इंसाफ की मांग को लेकर पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं. इधर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने कहा है कि डालेश्वर महतो सहित अन्य का आवंटन रद्द होने के बाद निर्माण कार्य किया जा रहा है. वैसे डालेशवर महतो को दुकान देने के लिए विकल्प ढूंढा जा रहा है.