ETV Bharat / state

नए साल में अलग लुक में दिखेगा बगोदर, बड़े शहरों की तर्ज पर संवरेगा पुरानी जीटी रोड

Beautification of old GT Road of Bagodar Bazaar. बगोदर बाजार की पुरानी जीटी रोड का सौंदर्यीकरण किया जाना है. इसके लिए पेवर ब्लाक रोड, स्ट्रीट लाइट और सड़क के किनारे नालियां बनाई जानी है. पथ निर्माण विभाग इसके लिए साढ़े तेरह करोड़ रुपए खर्च करेगा.

Beautification of old GT Road of Bagodar Bazaar
Beautification of old GT Road of Bagodar Bazaar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 12, 2023, 9:19 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 9:52 PM IST

नए साल में अलग लुक में दिखेगा बगोदर

बगोदर, गिरिडीह: नये साल में नये लुक में बगोदर बाजार दिखाई देगा. बगोदर बाजार की पुरानी जीटी रोड को बड़े शहरों की तर्ज पर संवारा जाना है. चकाचक सड़कें, पेवर ब्लॉक रोड, रात्रि में दूधिया रोशनी बिखेरती स्ट्रीट लाइटें. ये बगोदर बाजार की खूबसूरती की पहचान होगी. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से सवा चार किमी दूरी तक सड़क सुदृढ़ीकरण एवं सुंदरीकरण की स्वीकृति मिली है.

पथ निर्माण विभाग के द्वारा साढ़े तेरह करोड़ की लागत सड़क सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण की स्वीकृति हुई है. विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और बगोदर बाजार के नागरिक शामिल हुए. यहां लोग बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विकास से काफी खुश दिखे.

मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जीटी रोड सिक्स लेन बायपास होने के बाद लोगों को ऐसा महसूस हो रहा था कि अब बगोदरडीह से माहुरी तक की पुरानी जीटी रोड बदहाल रहेगा. उन्होंने कहा कि जिसे लोग बदहाल सड़कें समझ रहे थे वह बदहाल नहीं बल्कि चकाचक होगी. सवा चार किमी दूरी तक पुरानी जीटी रोड का सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण होगा. इसी के तहत रोड के दोनों किनारे पेवर ब्लाक रोड और नाली बनेंगे, साथ हीं सड़क के दोनों किनारे 300 स्ट्रीट लाइट लगेंगी.

मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, भाकपा माले नेता परमेश्वर महतो, संदीप जायसवाल, जिप सदस्य शेख तैयब, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, व्यवसायी प्रकाश उर्फ गुड्डू, मुखिया संघ के अध्यक्ष सरिता साव, जरमुन्ने पूर्वी के मुखिया प्रमिला देवी, पूर्व मुखिया संतोष रजक, मोकायू के दशरथ साव ने भी अपनी बातों को रखा.

नए साल में अलग लुक में दिखेगा बगोदर

बगोदर, गिरिडीह: नये साल में नये लुक में बगोदर बाजार दिखाई देगा. बगोदर बाजार की पुरानी जीटी रोड को बड़े शहरों की तर्ज पर संवारा जाना है. चकाचक सड़कें, पेवर ब्लॉक रोड, रात्रि में दूधिया रोशनी बिखेरती स्ट्रीट लाइटें. ये बगोदर बाजार की खूबसूरती की पहचान होगी. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से सवा चार किमी दूरी तक सड़क सुदृढ़ीकरण एवं सुंदरीकरण की स्वीकृति मिली है.

पथ निर्माण विभाग के द्वारा साढ़े तेरह करोड़ की लागत सड़क सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण की स्वीकृति हुई है. विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और बगोदर बाजार के नागरिक शामिल हुए. यहां लोग बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विकास से काफी खुश दिखे.

मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जीटी रोड सिक्स लेन बायपास होने के बाद लोगों को ऐसा महसूस हो रहा था कि अब बगोदरडीह से माहुरी तक की पुरानी जीटी रोड बदहाल रहेगा. उन्होंने कहा कि जिसे लोग बदहाल सड़कें समझ रहे थे वह बदहाल नहीं बल्कि चकाचक होगी. सवा चार किमी दूरी तक पुरानी जीटी रोड का सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण होगा. इसी के तहत रोड के दोनों किनारे पेवर ब्लाक रोड और नाली बनेंगे, साथ हीं सड़क के दोनों किनारे 300 स्ट्रीट लाइट लगेंगी.

मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, भाकपा माले नेता परमेश्वर महतो, संदीप जायसवाल, जिप सदस्य शेख तैयब, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, व्यवसायी प्रकाश उर्फ गुड्डू, मुखिया संघ के अध्यक्ष सरिता साव, जरमुन्ने पूर्वी के मुखिया प्रमिला देवी, पूर्व मुखिया संतोष रजक, मोकायू के दशरथ साव ने भी अपनी बातों को रखा.

ये भी पढ़ें:

गिरिडीह के 269 सहायक अध्यापकों की मन्नतें पूरी होने पर पहुंचे बाबा के दरबार, मंदिर में की पूजा-अर्चना

सऊदी अरब में फंसे मजदूरों के परिजनों की बढ़ी चिंता, परिवार वालों ने लगाई अपनों के वतन वापसी की गुहार

बगोदर में आयोजित सरकार आपके द्वार कैप में पहुंचे विधायक, जरूरतमंदों के बीच सामग्रियों का किया वितरण

आदिवासी बहुल गांव की सड़कें होगी सुगम, साढ़े 6 करोड़ की लागत से बनेगी पौने 9 किमी लंबी सड़कें

Last Updated : Dec 12, 2023, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.