ETV Bharat / state

Giridih News: विभागीय गड़बड़ी का खामियाजा भुगत रहा पीएम आवास का लाभुक, एक की आईडी से दूसरे के खाते में भेज दी राशि

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड क्षेत्र में पीएम आवास में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. एक ही नाम के दो लाभुक रहने के कारण ये गड़बड़ी हुई है. पीएम आवास की राशि लाभुक की आईडी से दूसरे लाभुक के खाते में राशि भेज दी गई. इसको लेकर लाभुक ने राशि भुगतान की मांग बीडीओ से की है.

विभागीय गड़बड़ी का खामियाजा भुगत रहा पीएम आवास का लाभुक
विभागीय गड़बड़ी का खामियाजा भुगत रहा पीएम आवास का लाभुक
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 1:29 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड में खेतको के पीएम आवास के एक लाभुक को विभागीय लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. लाभुक गोपाल महतो के पीएम आवास की पहली किश्त दूसरे लाभुक के बैंक एकाउंट में भेज दिया गया है. इसके कारण पीएम आवास की स्वीकृति होने के दो साल बाद भी लाभुक को एक रुपए तक का भुगतान नहीं हो पाया है. इसके कारण आवास निर्माण कार्य की शुरूआत तक नहीं हो पाई है. परिणामस्वरूप लाभुक जर्जर हो चुके मिट्टी के खपरैल मकान में रहने को विवश है.

यह भी पढ़ें: Theft in Temple: देवताओं को भी नहीं बख्शा चोरों ने, बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा के बर्तन, घंटी के साथ दान पेटी पर किया हाथ साफ

लाभुक के द्वारा मामले की शिकायत लगातार विभाग से की जाती रही है. मगर, अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. इस संबंध में लाभुक गोपाल महतो ने बीडीओ को आवेदन देकर पीएम आवास निर्माण के लिए राशि भुगतान किए जाने की मांग की है. बीडीओ ने लाभुक को आश्वासन दिया है.

2021-22 में आवास योजना की हुई थी स्वीकृति: लाभुक ने बताया कि 2021-22 में आवास योजना की स्वीकृति हुई थी. विभाग के द्वारा मेरी आईडी से दूसरे के एकाउंट में पहली किश्त की राशि 40 हजार रुपया भेज दिया गया है. इसकी जानकारी होने पर उन्होंने जब विभाग से सवाल-जवाब किया, तब गलती से दूसरे के एकाउंट में रुपए भेजने की बात कही गई और जल्द ही रिकवर कर रुपए देने की बात कही गई मगर अब तक रुपए नहीं मिले हैं. पीड़ित ने बताया कि एक साल पहले ही मेरी आईडी से दूसरे के खाते में रुपया भेज दिया गया है. इधर, कांग्रेस के जिला महासचिव शुभम बर्णवाल को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने भुक्तभोगी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली.

दोनों लाभुक का एक ही नाम होने के कारण हुई गलती: उन्होंने इस गड़बड़ी को गंभीर मामला बताते हुए शीघ्र ही लाभुक के खाते में रुपए भेजने की मांग की है. कहा कि एक सफ्ताह के अंदर लाभुक के खाते में रुपए नहीं भेजे जाने पर वे आंदोलन करेंगे. दूसरी ओर इस संबंध में पंचायत सेवक द्वारिका महतो का कहना है कि दोनों लाभुक का एक ही नाम होने के कारण गलती से गोपाल महतो की आईडी से दूसरे गोपाल महतो नामक लाभुक के खाते में आवास की पहली किश्त चला गया है. रिकवर कर लाभुक को शीघ्र ही आवास योजना की राशि खाते में भेज दी जाएगी. 20 हजार रिकवर हो गया है, शेष 20 हजार भी जल्द रिकवर कर लिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड में खेतको के पीएम आवास के एक लाभुक को विभागीय लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. लाभुक गोपाल महतो के पीएम आवास की पहली किश्त दूसरे लाभुक के बैंक एकाउंट में भेज दिया गया है. इसके कारण पीएम आवास की स्वीकृति होने के दो साल बाद भी लाभुक को एक रुपए तक का भुगतान नहीं हो पाया है. इसके कारण आवास निर्माण कार्य की शुरूआत तक नहीं हो पाई है. परिणामस्वरूप लाभुक जर्जर हो चुके मिट्टी के खपरैल मकान में रहने को विवश है.

यह भी पढ़ें: Theft in Temple: देवताओं को भी नहीं बख्शा चोरों ने, बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा के बर्तन, घंटी के साथ दान पेटी पर किया हाथ साफ

लाभुक के द्वारा मामले की शिकायत लगातार विभाग से की जाती रही है. मगर, अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. इस संबंध में लाभुक गोपाल महतो ने बीडीओ को आवेदन देकर पीएम आवास निर्माण के लिए राशि भुगतान किए जाने की मांग की है. बीडीओ ने लाभुक को आश्वासन दिया है.

2021-22 में आवास योजना की हुई थी स्वीकृति: लाभुक ने बताया कि 2021-22 में आवास योजना की स्वीकृति हुई थी. विभाग के द्वारा मेरी आईडी से दूसरे के एकाउंट में पहली किश्त की राशि 40 हजार रुपया भेज दिया गया है. इसकी जानकारी होने पर उन्होंने जब विभाग से सवाल-जवाब किया, तब गलती से दूसरे के एकाउंट में रुपए भेजने की बात कही गई और जल्द ही रिकवर कर रुपए देने की बात कही गई मगर अब तक रुपए नहीं मिले हैं. पीड़ित ने बताया कि एक साल पहले ही मेरी आईडी से दूसरे के खाते में रुपया भेज दिया गया है. इधर, कांग्रेस के जिला महासचिव शुभम बर्णवाल को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने भुक्तभोगी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली.

दोनों लाभुक का एक ही नाम होने के कारण हुई गलती: उन्होंने इस गड़बड़ी को गंभीर मामला बताते हुए शीघ्र ही लाभुक के खाते में रुपए भेजने की मांग की है. कहा कि एक सफ्ताह के अंदर लाभुक के खाते में रुपए नहीं भेजे जाने पर वे आंदोलन करेंगे. दूसरी ओर इस संबंध में पंचायत सेवक द्वारिका महतो का कहना है कि दोनों लाभुक का एक ही नाम होने के कारण गलती से गोपाल महतो की आईडी से दूसरे गोपाल महतो नामक लाभुक के खाते में आवास की पहली किश्त चला गया है. रिकवर कर लाभुक को शीघ्र ही आवास योजना की राशि खाते में भेज दी जाएगी. 20 हजार रिकवर हो गया है, शेष 20 हजार भी जल्द रिकवर कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.