गिरीडीह:जिले के बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह की तबीयत इन दिनों नासाज है. वे आजकल खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं. इस बात की जानकारी विधायक विनोद कुमार सिंह ने अपने फेसबुक पर शेयर कर दी.
क्या है विधायक का कहना
विधायक विनोद कुमार सिंह ने फेसबुक पर किए पोस्ट में कहा है कि वे आजकल खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, जिसके कारण वे फिलहाल घर पर रहेंगे और घर से बाहर नहीं निकलने की बात कही. इसके साथ ही कोई भी जरूरी कार्य पड़ने पर नार्मल एसएमएस करने को कहा है. उनके फोन जिम्मेवार साथी उठाते रहेंगे और उनसे बातें होती रहेगी.
प्रवासी मजदूरों की सता रही चिंता
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि इस बीच भी प्रवासी मजदूरों की उन्हें चिंता सता रही है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि ग्राम और पंचायत के आधार पर बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों का शहर के आधार पर विस्तृत विवरण तैयार रखें. ताकि इसपर सरकार को डीबीटी के माध्यम से राशि हेतु बाध्य किया जा सके.