बगोदर, गिरिडीह: बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने रविवार को छह करोड़ से भी अधिक की लागत से बनने वाली सड़क और पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास (MLA Laid Foundation For Road and Bridge) किया. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग मौजूद थे. सड़क और पुल शिलान्यास को लेकर ग्रामीणों में खुशी की लहर है.
ये भी पढे़ं-हेमंत सरकार से जनता त्रस्त, चारों तरफ मची है लूट: अन्नपूर्णा देवी
सड़क बन जाने से सरिया और बगोदर के लोगों को होगी सहूलियतः बनपुरा-ढिबरा सड़क बन जाने से सरिया और बगोदर प्रखंड के कई गांवों के ग्रामीणों की रेल मार्ग से सफर के लिए हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन आने-जाने में सहूलियत मिलेगी. वहीं हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक माने जाने वाले चिरूवां शरीफ मजार आने-जाने में भी लोगों को सुविधा होगी. क्षेत्र के लोग लंबे समय से बनपुरा-ढिबरा सड़क और पुल निर्माण की मांग कर रहे थे.
सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगाः शिलान्यास के अवसर पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि ढिबरा- बनपुरा सड़क इलाके के लिए काफी महत्वपूर्ण सड़क है. पथ निर्माण विभाग के द्वारा इस रोड को पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित कर दिया गया है. इस रोड का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा.
हरदली नदी पर बनेगा उच्चस्तरीय पुलः विधायक ने कहा कि सड़क के बीच में हरदली नदी पर हाई लेवल पुल का निर्माण कराया (High Level Bridge On Hardali River) जाएगा. विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि नदी के ऊपर पुल तो पहले से ही बना हुआ है, लेकिन पुल की अवस्था अब ठीक नहीं है.
बरसात के मौसम में होती थी परेशानीः विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पुल की ऊंचाई कम होने के कारण बरसात के मौसम में कभी- कभी पुल के ऊपर से पानी बहने लगता है. इससे जान-माल का नुकसान होने का खतरा बना रहता है.