गिरिडीह: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'साइबर अपराध से आजादी' विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन गिरिडीह शहर के नगर भवन में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीना मिश्रा, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु, एएसपी हारिश बिन जमां आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इसके पहले नगर भवन से जागरुकता रथ को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया गया.
इसे भी पढ़ें: साइबर ठगों से बचने के लिए जरूरी है सावधानी, आप भी जानें सुरक्षा के टिप्स
बताए गए सुरक्षित रहने के तरीके: इस कार्यक्रम में एक्सपर्ट ने लोगों को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी. लोगों को ऑनलाइन सुरक्षित रहने के तरीके, साइबर बुलिंग और साइबर ग्रूमिंग क्या है, साइबर अपराध की रिपोर्ट कैसे की जाए जैसे विषयों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी. फर्जी मैसेज से कैसे बचना है इसपर भी जोर दिया गया. बताया गया कि युवा अपने मोबाइल को उपयोग सकारात्मक काम के लिये करें. फर्जी और फालतू मैसेज को लाइक, शेयर या फारवर्ड न करें. आपसी दुश्मनी फैलाने वाले मैसेज से भी बचने की बात कही गई.
बैंक के मैसेज की सत्यता जानें: कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि आए दिन बैंक के मैसेज आते हैं. इन मैसेज पर सजगता बरतने की जरूरत है. हम पहले उन मैसेज की सत्यता की जांच बैंक की नजदीकी शाखा से कर लें. ऑनलाइन लेनदेन में भी सचेत होकर कार्य करें. इंटरनेट मीडिया के फर्जीवाड़े से बचने का एकमात्र उपाय हमारी जागरूकता ही है.
अधिकारियों ने भी दी जानकारी: कार्यक्रम को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु ने भी संबोधित किया और लोगों को साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि साइबर क्राइम का नाम आने के साथ ही गिरिडीह से सटे जामताड़ा जिला का नाम सबसे पहले आता है, क्योंकि यहां से ही अक्सर साइबर अपराधियों के द्वारा साइबर क्राइम किये जाने की जानकारी मिलती है. उन्होंने कहा कि गिरिडीह के भी कुछ इलाकों से इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन, अब पुलिस की कार्रवाई और जागरुकता के कारण इस पर काफी हद तक अंकुश लग गया है. उन्होंने कहा इसके बचाव का एक मात्र उपाय जागरुकता है. अगर आप सजग और जागरूक रहेंगें तो आप कभी भी ऐसे लोगों के चंगुल में नहीं आएंगे. एसपी अमित रेणु ने कहा कि साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस निरंतर अभियान चला रही है और ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. साइबर थाना पुलिस की टीम विशेष रूप से इसमें काम कर रही है और समय-समय पर लोगों के बीच जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक भी कर रही है. इस दौरान साइबर क्राइम के शिकार हुए जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने पूरी कहानी लोगों को बताया.
बच्चों ने भी लिया भाग: कार्यक्रम के दौरान जिला के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाषण, निबंध और क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. वहीं लोगों के बीच जागरुकता लाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया. नुक्कड़ नाटक का मंचन ओड़िशा, जमशेदपुर के कलाकारों के द्वारा किया गया. इस दौरान इस साल यूपीएससी और जेपीएससी में सफल अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन की ओर से शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सचिव चुन्नुकांत, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, समेत कई बैंक के अधिकारी और स्कूल कॉलेजों के शिक्षक मौजूद थे.