ETV Bharat / state

गिरिडीह में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, घर में घुस कर पुलिसकर्मियों ने बचाई जान - case of attack on police team in giridih

गिरिडीहः जिले के धनवार थाना अंतर्गत परसन ओपी क्षेत्र के गादी पहरियापर टोला में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. बाद में थाने से पहुंची और फोर्स ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया.

attack  on police team in giridih
गिरिडीह में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 4:40 AM IST

गांडेय, गिरिडीहः जिले के धनवार थाना अंतर्गत परसन ओपी क्षेत्र के गादी पहरियापर टोला में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. घटना के बाद किसी तरह पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारियों और जवानों ने शिकायतकर्ता के घर में घुस कर अपनी जान बचाई. इसके बाद मामले की सूचना धनवार थाना प्रभारी को दी गई. सूचना मिलते ही धनवार पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों को सुरक्षित निकाला. इस दौरान धनवार पुलिस की ओर से तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें-गोड्डा में दो बदमाशों ने बर्तन व्यवसायी को मारी गोली, भीड़ ने एक दबोचकर किया अधमरा


परसन ओपी प्रभारी को फोन पर गादी पहरियापर की एक महिला ने पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया था. सूचना मिलने के बाद ओपी प्रभारी सोमवार रात को जब घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां महिला शकुंतला देवी एवं उसके पति उपेंद्र राय जख्मी अवस्था में मिले. पुलिसकर्मी पहुंचने के बाद घायल के भाई के सहयोग से जख्मी दंपति को अस्पताल पहुंचाने के लिए उठाने लगे. आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसी हमलावर अजय राय वहां पहुंचा और ओपी प्रभारी के साथ हाथापाई करने लगा. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने जब छुड़ाने की कोशिश की तो रामानुज राय, शिवनारायण राय अश्विनी राय वहां पहुंच गए और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि आरोपियों ने टांगी फेंक कर पुलिसकर्मियों पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मी भागकर शिकायतकर्ता के घर में छिप गए और अपनी जान बचाई. बाद में घटना की सूचना धनवार थाने में दी. इसके बाद धनवार थाने में ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई. फर्द बयान में ओपी प्रभारी ने बताया कि रात के समय सूचना मिलने पर पुलिस टीम मदद के लिए पहुंची थी, तभी आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गांडेय, गिरिडीहः जिले के धनवार थाना अंतर्गत परसन ओपी क्षेत्र के गादी पहरियापर टोला में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. घटना के बाद किसी तरह पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारियों और जवानों ने शिकायतकर्ता के घर में घुस कर अपनी जान बचाई. इसके बाद मामले की सूचना धनवार थाना प्रभारी को दी गई. सूचना मिलते ही धनवार पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों को सुरक्षित निकाला. इस दौरान धनवार पुलिस की ओर से तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें-गोड्डा में दो बदमाशों ने बर्तन व्यवसायी को मारी गोली, भीड़ ने एक दबोचकर किया अधमरा


परसन ओपी प्रभारी को फोन पर गादी पहरियापर की एक महिला ने पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया था. सूचना मिलने के बाद ओपी प्रभारी सोमवार रात को जब घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां महिला शकुंतला देवी एवं उसके पति उपेंद्र राय जख्मी अवस्था में मिले. पुलिसकर्मी पहुंचने के बाद घायल के भाई के सहयोग से जख्मी दंपति को अस्पताल पहुंचाने के लिए उठाने लगे. आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसी हमलावर अजय राय वहां पहुंचा और ओपी प्रभारी के साथ हाथापाई करने लगा. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने जब छुड़ाने की कोशिश की तो रामानुज राय, शिवनारायण राय अश्विनी राय वहां पहुंच गए और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि आरोपियों ने टांगी फेंक कर पुलिसकर्मियों पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मी भागकर शिकायतकर्ता के घर में छिप गए और अपनी जान बचाई. बाद में घटना की सूचना धनवार थाने में दी. इसके बाद धनवार थाने में ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई. फर्द बयान में ओपी प्रभारी ने बताया कि रात के समय सूचना मिलने पर पुलिस टीम मदद के लिए पहुंची थी, तभी आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.