ETV Bharat / state

सहायक अध्यापकों ने घेरा एमएलए आवास, कहा- वादा पूरा करें नहीं तो अंडे-टमाटर से स्वागत के लिए तैयार रहें मंत्री-विधायक

रविवार को सैकड़ों की संख्या में झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार के आवास के सामने पहुंचे और घेराव किया. सैकड़ों की संख्या में आए शिक्षकों ने आवास का घेराव के साथ राज्य सरकार से वादा पूरा करने की मांग रखी. इस दौरान खूब नारेबाजी की गई.

Assistant teachers Protest
Assistant teachers Protest
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 4:35 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: वेतनमान की मांग को लेकर टेट पास सहायक शिक्षकों ने रविवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के आवास का घेराव किया. झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक पैदल ही विधायक आवास के पास पहुंचे. हाथ में तख्ती लिए शिक्षकों द्वारा खूब नारेबाजी की गई.

ये भी पढ़ें: शिक्षक बहाली शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों का आंदोलन शुरू, जानिए सीटेट पास अभ्यर्थियों की क्या है मांग

सहायक शिक्षकों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. इनका कहना था कि वर्तमान सरकार के मुखिया ने हर जगह कहा था कि सरकार बनते ही तीन माह के अंदर सभी सहायक अध्यापकों को वेतनमान दूंगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. शिक्षकों का कहना है कि वर्तमान में त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पंजाब जैसे राज्यों में शिक्षकों को वेतनमान दिया गया है, लेकिन झारखंड सरकार इस दिशा में सार्थक पहल नहीं कर रही है. ऐसे में विधायक के आवास का घेराव किया गया है.

विधायक पर फेकेंगे अंडा, दिखाएंगे काला झंडा: यहां आवास का घेराव कर रहे झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के नेताओं ने कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो राज्य के मंत्री, महागठबंधन के विधायक को क्षेत्र के घुसने नहीं दिया जाएगा. क्षेत्र आने पर काला झंडा दिखलाया जाएगा. अंडे और टमाटर से मारा जाएगा.

पुलिस ने समझाने का किया प्रयास: इधर, भारी संख्या में अध्यापकों द्वारा विधायक आवास के घेराव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के साथ भारी संख्या में बलों को तैनात थे. अधिकारियों द्वारा सहायक अध्यापकों को समझाने का प्रयास किया गया.

ये थे मौजूद: इस कार्यक्रम में मिथलेश उपाध्याय, झरीलाल महतो, संजय मेहता, मोहन मंडल, मनोज शर्मा, मीना कुमारी, सज्जाद अंसारी, शशिकांत मिश्रा, ब्रजमोहन मेहता, मिथलेश यादव, रामचंद्र विद्यार्थी, साजिद शेख समेत कई सहायक शिक्षक मौजूद थे.

देखें वीडियो

गिरिडीह: वेतनमान की मांग को लेकर टेट पास सहायक शिक्षकों ने रविवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के आवास का घेराव किया. झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक पैदल ही विधायक आवास के पास पहुंचे. हाथ में तख्ती लिए शिक्षकों द्वारा खूब नारेबाजी की गई.

ये भी पढ़ें: शिक्षक बहाली शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों का आंदोलन शुरू, जानिए सीटेट पास अभ्यर्थियों की क्या है मांग

सहायक शिक्षकों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. इनका कहना था कि वर्तमान सरकार के मुखिया ने हर जगह कहा था कि सरकार बनते ही तीन माह के अंदर सभी सहायक अध्यापकों को वेतनमान दूंगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. शिक्षकों का कहना है कि वर्तमान में त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पंजाब जैसे राज्यों में शिक्षकों को वेतनमान दिया गया है, लेकिन झारखंड सरकार इस दिशा में सार्थक पहल नहीं कर रही है. ऐसे में विधायक के आवास का घेराव किया गया है.

विधायक पर फेकेंगे अंडा, दिखाएंगे काला झंडा: यहां आवास का घेराव कर रहे झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के नेताओं ने कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो राज्य के मंत्री, महागठबंधन के विधायक को क्षेत्र के घुसने नहीं दिया जाएगा. क्षेत्र आने पर काला झंडा दिखलाया जाएगा. अंडे और टमाटर से मारा जाएगा.

पुलिस ने समझाने का किया प्रयास: इधर, भारी संख्या में अध्यापकों द्वारा विधायक आवास के घेराव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के साथ भारी संख्या में बलों को तैनात थे. अधिकारियों द्वारा सहायक अध्यापकों को समझाने का प्रयास किया गया.

ये थे मौजूद: इस कार्यक्रम में मिथलेश उपाध्याय, झरीलाल महतो, संजय मेहता, मोहन मंडल, मनोज शर्मा, मीना कुमारी, सज्जाद अंसारी, शशिकांत मिश्रा, ब्रजमोहन मेहता, मिथलेश यादव, रामचंद्र विद्यार्थी, साजिद शेख समेत कई सहायक शिक्षक मौजूद थे.

Last Updated : Jun 25, 2023, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.