गिरिडीह: गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो ने झारखंड सरकार को भ्रष्ट बताते हुए घेरा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे में फेल रही. ईडी की कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचार की परतें खुल रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस सरकार में कई अधिकारी और विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. आने वाले दिनों में ऐसे विधायक और अधिकारियों की पोल खुलेगी. ये सभी बातें विधायक लंबोदर महतो ने गिरिडीह में कही.
इसे भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के खनन पट्टा और शेल कंपनी से जुड़े मामले पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, सील बंद रिपोर्ट की गई पेश
हेमंत सरकार पर विधायक के आरोप: विधायक लंबोदर महतो ने जेपीएससी के परिणाम पर सीधा सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जेपीएससी के परिणाम में जिस तरह मंत्री, विधायक और अधिकारी के बेटे-बेटियों ने सफलता प्राप्त की है, वह कई सवाल खड़ा कर रहे हैं. आनेवाले दिनों में जेपीएससी भी जांच के घेरे में रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में टेंडर घोटाला हो रहा. राज्य में अनिश्चितता का माहौल है. इसके अलावा विधायक लंबोदर महतो ने बालू, लोहा, कोयला और शराब के मुद्दों के लेकर भी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पिछड़ी जाति के साथ भी अहित कर रही है. उन्होंने सरकार को पूरी तरह से दिशाहीन बताया.
राज्यसभा चुनाव को लेकर होगी बैठक: राज्यसभा चुनाव पर भी विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा कि इस चुनाव के मद्देनजर एनडीए की बैठक होगी. वहीं इसे लेकर उनकी पार्टी भी अलग से बैठक करेगी. बैठक के बाद सही निर्णय लिया जाएगा.