गिरिडीह: जिले में लॉकडाउन का पालन करने को लेकर बीते मंगलवार को बगोदर प्रशासन एक बार फिर सख्त नजर आया. इस दौरान जिला प्रशासन ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिस दौरान बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, सीओ आशुतोष कुमार ओझा ने दल-बल के साथ बगोदर चौक पर दो और चार पहिए वाहनों के संचालन का जायजा लिया और बेवजह घूमने पर पाबंदी लगाने वालों को आवागमन नहीं करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- दांव पर लगी है नौकरियां, कैसे बहाल होंगे नए कर्मचारी, युवाओं की बढ़ी चिंता
क्या है थाना प्रभारी का कहना
इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि दो और चार पहिए वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर, बेवजह घूमने पर पाबंदी लगाई गई. साथ ही जरूरी कार्यों पर बाइक से एक और चार पहिए वाहन पर दो से अधिक लोगों के आवागमन नहीं करने का निर्देश दिया.
30 बाइक जब्त
बगोदर पुलिस लॉकडाउन को लेकर मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 30 बाइक को जब्त कर लिया है. एमवी एक्ट उल्लंघन के खिलाफ पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के पालन हेतु पुलिस ने बगोदर में विशेष अभियान चलाया. इसी के तहत बेवजह सड़कों पर बाइक से घूमने के आरोप में कार्रवाई करते हुए 30 बाइक को जब्त किया गया है और उनपर एमवी एक्ट के उल्लंघन के आरोप में यह कार्रवाई की गई है.
पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान वे बेवजह सड़क पर नहीं घूमे. ऐसा करते पकड़े जाने पर उनकी बाइक जब्त कर ली जाएगी. उनपर कार्रवाई की जायेगी.