गिरिडीहः कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. साथ ही इसका सख्ती से पालन हो रहा है. इसके अलावा कालाबाजारी को लेकर भी जिला प्रशासन सतर्क है. इस मामले में जिले में दो कार्रवाई की गयी है.
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. उल्लंघन के साथ- साथ कालाबाजारी पर भी नजर रखी जा रही है. मंगलवार को इस तरह के दो मामले में कार्रवाई की गयी है. पहला मामला शहर का है यो दूसरा मामला गांडेय का है.
दुकान खुलते ही पहुंचे अधिकारी
मंगलवार को बस पड़ाव रोड में गैस चूल्हा मरम्मत की दुकान खुली थी. इस दौरान लॉकडाउन का अनुपालन कराने एसडीएम राजेश प्रजापति, डीएसपी मुख्यालय वन विनोद रवानी, बीडीओ गिरिडीह गौतम भगत, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो निकले थे.
जब अधिकारी बस पड़ाव रोड पहुंचे तो देखा कि सहारा इंडिया भवन के नीचे अंशिका न्यू स्टाइल नामक दुकान में दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडर से रिफिलिंग कर रहा है. इसके बाद एसडीएम ने दुकान में छापामारी की. इस दौरान दुकानदार विनय कुमार गुप्ता को अधिकारियों ने जमकर फटकार लगायी.
जब दुकान की जांच की तो दुकान के अंदर से घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किया. साथ ही गैस रिफिलिंग की मशीन भी बरामद की है. बाद में दुकानदार को थाना लाया गया.
बीडीओ ने दर्ज कराया मामला
इस बीच अंशिका न्यू स्टाइल के संचालक विनय कुमार गुप्ता के विरूद्घ दण्डाधिकारी सह बीडीओ गिरिडीह गौतम कुमार भगत के शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर की गयी. प्राथमिकी जमानतीय धाराओं में दर्ज होने के कारण विनय को थाने से ही जमानत दे दी गई.
पीडीएस दुकानदार पर एफआईआर
इधर गांडेय के बीडीओ ने प्रखंड के फूलजोरी पंचायत के गोविंदपुर स्थित जन वितरण प्रणाली के डीलर उजाला एसएचजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है.
यह भी पढ़ेंः सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने पर 2 लोग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पुलिस की है नजर
दीदी किचन सेंटर का निरीक्षण करने जब वे गोविंदपुर गांव पहुंचे तो यह पता चला कि यहां पर अनाज की कमी है. इसके बाद इस गांव में संचालित पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया गया. इस दौरान लाभुकों ने बताया कि उक्त डीलर एक किलो राशन की कटौती करता है. जांच में डीलर की गड़बड़ी साफ तौर पर सामने आयी है.