ETV Bharat / state

गिरिडीह में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ हुई कार्रवाई, कारोबारियों में हड़कंप - गिरिडीह में अवैध बालू कारोबार

गिरिडीह के गांडेय प्रखंड में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ रविवार को एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में प्रशासनिक कार्रवाई की गई. इस क्रम में बालू लदे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है. अचानक हुई कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया.

illegal trading of sand in Giridih, बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ हुई कार्रवाई
अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 4:21 AM IST

गिरिडीहः बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ रविवार को जिला के गांडेय प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक कार्रवाई की गई. अचानक हुई कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया. गांडेय थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर एक लाख सीएफटी से अधिक डंप किये गए बालू को जब्त किया.

देखें पूरी खबर

इस क्रम में बालू लदे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है. छापेमारी दल में सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक, सदर एसडीपीओ कुमार गौरव समेत अन्य लोग शामिल थे.

एसडीएम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने गांडेय सीओ धनंजय पाठक और ताराटांड़ थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली के साथ मिलकर बदगुंदा, मटकुरिया सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की और भारी मात्रा में अवैध रूप से डंप किये गए बालू को जब्त किया. अधिकारियों ने जब्त बालू को स्थानीय मुखिया के जिम्मेनामा पर रखा है, जबकि जब्त ट्रैक्टर को पुलिस टीम थाने ले आयी है. जबकि ट्रेक्टर का चालक और अन्य लोग भागने में सफल रहे.

illegal trading of sand in Giridih, बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ हुई कार्रवाई
कार्रवाई करती एसडीएम

और पढ़ें- गुमला में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, इलाके में पसरा मातम

विधि सम्मत की जा रही कार्रवाई

इस बाबत जानकारी देते हुए डीएमओ सतीश नायक ने बताया कि एक लाख सीएफटी से अधिक बालू अलग अलग स्थानों पर डंप कर रखा गया था. कारोबारियों के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है, जिसके प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान बालू के ऑक्सन से सम्बन्धित सवाल पूछे जाने पर डीएमओ ने कहा कि लगभग छह माह से अधिक हो गया है बालू का ऑक्सन नहीं हुआ है, उसकी भी प्रक्रिया की जा रही है.



गिरिडीहः बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ रविवार को जिला के गांडेय प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक कार्रवाई की गई. अचानक हुई कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया. गांडेय थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर एक लाख सीएफटी से अधिक डंप किये गए बालू को जब्त किया.

देखें पूरी खबर

इस क्रम में बालू लदे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है. छापेमारी दल में सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक, सदर एसडीपीओ कुमार गौरव समेत अन्य लोग शामिल थे.

एसडीएम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने गांडेय सीओ धनंजय पाठक और ताराटांड़ थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली के साथ मिलकर बदगुंदा, मटकुरिया सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की और भारी मात्रा में अवैध रूप से डंप किये गए बालू को जब्त किया. अधिकारियों ने जब्त बालू को स्थानीय मुखिया के जिम्मेनामा पर रखा है, जबकि जब्त ट्रैक्टर को पुलिस टीम थाने ले आयी है. जबकि ट्रेक्टर का चालक और अन्य लोग भागने में सफल रहे.

illegal trading of sand in Giridih, बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ हुई कार्रवाई
कार्रवाई करती एसडीएम

और पढ़ें- गुमला में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, इलाके में पसरा मातम

विधि सम्मत की जा रही कार्रवाई

इस बाबत जानकारी देते हुए डीएमओ सतीश नायक ने बताया कि एक लाख सीएफटी से अधिक बालू अलग अलग स्थानों पर डंप कर रखा गया था. कारोबारियों के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है, जिसके प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान बालू के ऑक्सन से सम्बन्धित सवाल पूछे जाने पर डीएमओ ने कहा कि लगभग छह माह से अधिक हो गया है बालू का ऑक्सन नहीं हुआ है, उसकी भी प्रक्रिया की जा रही है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.