गिरिडीहः बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ रविवार को जिला के गांडेय प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक कार्रवाई की गई. अचानक हुई कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया. गांडेय थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर एक लाख सीएफटी से अधिक डंप किये गए बालू को जब्त किया.
इस क्रम में बालू लदे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है. छापेमारी दल में सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक, सदर एसडीपीओ कुमार गौरव समेत अन्य लोग शामिल थे.
एसडीएम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने गांडेय सीओ धनंजय पाठक और ताराटांड़ थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली के साथ मिलकर बदगुंदा, मटकुरिया सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की और भारी मात्रा में अवैध रूप से डंप किये गए बालू को जब्त किया. अधिकारियों ने जब्त बालू को स्थानीय मुखिया के जिम्मेनामा पर रखा है, जबकि जब्त ट्रैक्टर को पुलिस टीम थाने ले आयी है. जबकि ट्रेक्टर का चालक और अन्य लोग भागने में सफल रहे.
और पढ़ें- गुमला में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, इलाके में पसरा मातम
विधि सम्मत की जा रही कार्रवाई
इस बाबत जानकारी देते हुए डीएमओ सतीश नायक ने बताया कि एक लाख सीएफटी से अधिक बालू अलग अलग स्थानों पर डंप कर रखा गया था. कारोबारियों के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है, जिसके प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान बालू के ऑक्सन से सम्बन्धित सवाल पूछे जाने पर डीएमओ ने कहा कि लगभग छह माह से अधिक हो गया है बालू का ऑक्सन नहीं हुआ है, उसकी भी प्रक्रिया की जा रही है.