बगोदर,गिरिडीहः बगोदर थाना में मारपीट के दर्ज एक मामले के आरोपी ने शनिवार को नायाब तरीके से पुलिस के समक्ष अपनी गिरफ्तारी दी. आरोपी ने साड़ी पहनकर गिरफ्तारी दी है. बाद में थाना में ही पुलिस ने आरोपी को शर्ट-पैंट पहनाकर गिरफ्तारी ली और जेल भेज दिया. मारपीट मामले में साड़ी पहनकर गिरफ्तारी देने वाले अभियुक्त का नाम अजय नायक है. वो औंरा पंचायत अंतर्गत दामा गांव का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक नक्सली समेत 2 हत्यारोपी गिरफ्तार
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि नियम-संगत तरीके से उसकी गिरफ्तारी लेकर जेल भेजा गया है. मारपीट मामले का वह अभियुक्त है. साड़ी पहनकर गिरफ्तारी देने की बात को उन्होंने खारिज किया है. अभियुक्त ने बगोदर पुलिस को एक आवेदन देकर साड़ी पहनकर गिरफ्तारी देने के कारणों का भी उल्लेख किया है. उन्होंने कहा है कि मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं और समाज में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए मैंने वरीय अधिकारियों तक पत्राचार किया था.
इसी के विरूद्ध मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही गांव के दबंग लोगों ने मुझे लगातार धमकाया, अपमानित किया. इसके विरोध में मैंने साड़ी पहनकर अपनी गिरफ्तारी दी है. दूसरी ओर बगोदर के सामाजिक कार्यकर्ता कुंजलाल साव ने कहा है कि मेरे समक्ष ही अजय नायक ने साड़ी पहनकर अपनी गिरफ्तारी दी. पुलिस-अपराधी के बीच गठजोड़ के खिलाफ उसने ऐसा किया है. उन्होंने बताया कि बाद में घर से पैंट-शर्ट मंगाकर पहना और फिर पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.