गिरिडीहः मुफस्सिल थाना इलाके के एक गांव से लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया है. नाबालिग को बिहार के पूर्णिया से बरामद किया (Abducted Minor Girl Recovered From Purnia) गया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भेज दिया है. आरोपी गंगाधर तिवारी गादी श्रीरामपुर का रहनेवाला है.
ये भी पढे़ं-Mob Lynching in Giridih: मृतक के परिजनों ने उठाए सवाल, जांच में जुटी पुलिस
आठ दिनों पूर्व लापता हुई थी लड़कीः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर को घर से परीक्षा देने निकली नाबालिग लड़की वापस नहीं लौटी थी. बिटिया के घर वापस नहीं लौटने से घरवाले परेशान थे. लड़की की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. ऐसे में लड़की के पिता ने शादी की नीयत से अपहरण की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी (Girl Kidnaped with Intention Of Marriage) थी. पुलिस ने लड़की के पिता के आवेदन पर कांड संख्या 324/22 धारा 366 (A ) भादवी और 8/12 पॉक्सो एक्ट दर्ज करते कर मामले की छानबीन शुरू की. मामला नाबालिग लड़की से जुड़ा था ऐसे में एसपी अमित रेणू ने मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम को लड़की को सकुशल बरामद करने का निर्देश दिया था.
पुलिस ने मामले में कई स्थानों पर की थी छापेमारीः नाबालिग लड़की की बरामदगी के लिए मुफस्सिल थाना प्रभारी ने अलग-अलग टीम का गठन किया. टीम में महिला पुलिस पदाधिकारी को भी रखा गया. इस बीच सूचना मिली की लड़की को लेकर आरोपी बिहार के पूर्णिया में छिपा है. इस सूचना पर मुफस्सिल थाना से दो पदाधिकारी और पुलिस बल को पूर्णिया भेजा गया. जहां पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया. नाबालिग लड़की की बरामदगी के बाद मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल भेज दिया गया. दूसरी तरफ बच्ची की बरामदगी से परिजनों ने भी राहत की सांस ली है.
आरोपी को भेजा गया जेल : इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने बताया कि नाबालिग लड़की को बिहार के पूर्णिया से बरामद कर लिया (Abducted Minor Girl Recovered From Purnia) गया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.