गिरिडीह: जिले में सिस्टम की लापरवाही और खून की कमी की वजह से समुचित इलाज के अभाव में निहायत गरीब खानाबदोश बच्चे की मौत हो गयी. घटना सरिया प्रखंड इलाके की है.
वहीं, स्थानीय लोगों ने मानवता दिखाते हुए बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया. जांच के दौरान पता चला कि बच्चे के शरीर में मात्र 1.6 ग्राम ब्लड थी. शरीर में ब्लड की कमी होने के कारण उसके स्वास्थ्य में गिरावट आने लगी तो कुछ युवक आगे आये और ब्लड दिया.
ब्लड चढ़ाने के बाद भी जब बच्चे की हालात में सुधार नहीं हुआ तो बेहतर इलाज के लिए सरिया अस्पताल पहुंचे. जहां बच्चे की मृत्यु हो गई. इस मौत के बाद यह भी साफ हुआ कि बच्चा कुपोषित था. ऐसे में लोगों ने सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.
वहीं, घटना की सूचना पाकर सरिया अनुमंडल पदाधिकारी राम कुमार मंडल भी खानाबदोश परिवार से मिलने के लिए पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में इमरजेंसी के लिए चिकित्सक नहीं रहने पर चिंता जताते हुए कहा कि 24 घंटे डॉक्टर की सुविधा रहे इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा.