गिरिडीह: पचम्बा गौशाला मेला का 125 वर्ष हो चुका है. 8 दिवसीय मेले का आयोजन भी भव्य तरीके से हो रहा है (Pachamba Gaushala Mela in giridih). रोज हजारों की भीड़ उमड़ रही है. यहां हर दिन शाम से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यहां जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को भी सम्मानित किया जा रहा है. आयोजित कार्यक्रम में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत कइयों को सम्मान मिल दिया गया.
कलाकारों ने बांधा समां: पचम्बा गौशाला मेला में भक्ति से जुड़े कार्यक्रम की प्रस्तुति हो रही है. पश्चिम बंगाल से आये कलाकारों द्वारा महारास, राधा कृष्ण नृत्य, कृष्ण सुदामा प्रसंग, दशावतार वंदना जैसी प्रस्तुति भी की है. इसके अलावा अन्य भक्ति कार्यक्रम भी पेश किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों को देखकर लोग भाव विभोर हो रहे हैं.