गिरिडीहः जिले के देवरी प्रखंड के चिकनाडीह पंचायत के गादिकला गांव में शुक्रवार को 26 वर्षीय युवक सागर सिंह की मौत हो गई. गांव में लगातार हो रहे युवकों की मौत की घटना से मृतकों के परिजन जहां सदमे में हैं, वहीं गांव लोग भयभीत हैं. इस संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को गादिकला गांव निवासी सांझो सिंह के पुत्र सागर सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. तबीयत बिगड़ जाने के बाद परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई.
'तीन युवक समेत पांच की मौत'
गादिकला गांव में 72 घंटे के अंदर तीन युवक समेत पांच की मौत हो गयी है. सागर सिंह की मौत से पहले पूरण राय के पैंतीस वर्षीय पुत्र खेमचंद्र राय की मौत मंगलवार रात में हो गई. खेमचंद्र राय की मौत के महज बीस घंटे के बाद बुधवार की रात में उसके चचेरा भाई गणेश राय की मौत हो गई. इधर इस अंतराल में गांव के दो अन्य लोगों की मृत्यु हो जाने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस अंतराल में गांव के डेगन यादव की भी मौत हो गई. वहीं गांव में संचालित खदान के एक मजदूर सुग्गी महतो की भी मृत्यु हो गई. सुग्गी महतो कोडरमा जिला का रहनेवाला था.
और पढ़ें- जमशेदपुर का 'नटवर लाल' बैंकों को लगा चुका है लाखों का चूना, रेंट का घर दिखाकर लेता है लोन
देवरी के थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने इस बाबत बताया कि मौत हो जाने की जानकारी मिली है, लेकिन इस मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है. वहीं सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गादिकला में बुखार आने की बाद युवकों की मौत हो जाने की जानकारी मिली है. गांव में टीम भेजकर स्वास्थ्य कैंप लगवाया जाएगा