गिरिडीह: जिले के देवरी प्रखंड में एक के बाद एक पांच लोगों की मौत हो गयी है, जिससे चारों ओर हड़कंम मच गया. प्रशासनिक अधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
स्वास्थ्य की जांच
गिरिडीह के देवरी प्रखंड के गादीकला गांव में तीन दिनों के अंदर पांच लोगों ने दम तोड़ दिया है. घटना की सूचना पाकर चिकित्सक की टीम के साथ बीडीओ और थाना प्रभारी गांव पहुंचे. टीम ने सभी मृतकों के परिजनों से मामले की जानकारी ली. इसके बाद ग्रमीणों की स्वास्थ्य की जांच की गयी. जांच के उपरांत चिकित्सक डॉ एस हेम्ब्रम ने कहा कि मौत से पहले की हिस्ट्री की जानकारी ली गयी है, जिससे पता चला है की सभी मृतक शराब के आदि थे. ऐसी संभावना है कि मौत के पीछे जहरीली शराब भी कारण हो सकता है. इस वजह से मृतक के घरवालों के साथ-साथ ग्रामीणों का भी ब्लड सैंपल लिया गया है.
ये भी पढ़ें-तीन दिनों में 7 की मौत से सहमा गिरिडीह, दो की हालत गंभीर
सांस लेने में तकलीफ
वहीं, थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा ने कहा कि सभी ने शराब सेवन किया था. मौत से पहले सभी को पेट दर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या भी हुई थी. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. परिजनों का कहना है कि तत्काल स्थानीय कम्पाउडर से दिखाया था, लेकिन इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. मामले में कांग्रेस नेत्री ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.