गिरिडीहः जिले के तिसरी और हीरोडीह थाना क्षेत्र में घटित दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद हीरोडीह में सड़क को लोगों ने जाम कर दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत किया.
पहली घटना तिसरी थाना इलाके के खिजुरी की है. जहां पर विभा नाम की बस ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें बाइक सवार कालेश्वर यादव की मौत मौके पर ही हो गयी. दूसरे बाइक सवार पिंटू यादव की मौत इलाज के दौरान हो गई. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.
दूसरी घटना कोडरमा-जमुआ पथ के हीरोडीह थाना इलाके के कोदम्बरी के पास घटी. यहां पर विटारा ब्रेजा कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार त्रिलोकी राय की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि त्रिलोकी की पत्नी चन्द्रिका देवी और 8 वर्षीय बेटा चरका राय गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में आग लगाने का प्रयास किया साथ ही कोदम्बरी के पास कोडरमा मुख्य पथ को जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें-पेंशन मामले पर झारखंड HC सख्त, दोषी अधिकारी की वेतन से ब्याज की राशि काटने का आदेश
मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लेते हुए अपनी गाड़ी में बैठा लिया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने बोलेरो को घेर कर आग लगाने की कोशिश की. हालांकि, वाहन मालिक ने जब मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की तो मामला शांत हुआ.