गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला में रविवार को वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक 32 वर्षीय महिला ममता देवी और एक 11 साल का बच्चा चंदन कुमार शामिल है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि चंदन कुमार शौच के लिए घर से बाहर खेत में गया था. शौच कर लौटने के दौरान अचानक वज्रपात हो गई, जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 100 बोरा डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
इधर, ममता देवी नाम की महिला खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी भी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर प्रमुख मुस्ताक अंसारी, उप प्रमुख सरिता साव, जिला परिषद सदस्य सरिता महतो, पूनम महतो, भाकपा माले के प्रखंड सचिव पवन कुमार महतो, पूरन कुमार महतो, पूर्व मुखिया थानू महतो गांव पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर हिम्मत बंधाई.