गिरिडीहः जिला पुलिस ने खुद को डॉक्टर बताकर आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ-साथ नवजात शिशुओं के अभिभावकों को कॉल कर सरकारी राशि मिलने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का फंडाफोड़ किया है. इस मामले में गिरिडीह के बेंगाबाद, पचंबा और बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना इलाके में छापेमारी कर 10 लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गए सभी आरोपी साइबर अपराधी हैं. इस पूरे मामले की जानकारी प्रशिक्षु आईपीएस हरिस बिन जमा और साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने दी है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन को लेकर कोडरमा प्रशासन तैयार, सबसे पहले 3274 हेल्थ वर्कर्स को मिलेगी वैक्सीन
नाबालिग करते थे लेडी डॉक्टर की आवाज में बात
पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग हैं, जो फोन पर खुद को लेडी डॉक्टर बताकर बात करते थे. प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि ये लोग सरकारी आंकड़ा लेकर नवजात शिशुओं के माता-पिता के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को फोन करते थे और सरकारी लाभ देने के नाम पर एटीएम और बैंक खाता की डिटेल लेकर ठगी करते थे.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार आरोपियों में पचंबा थाना इलाके के खुट्टा निवासी मो जावेद हुसैन, बेंगाबाद थाना इलाके के छोटकी खरगडीहा निवासी पुज्जवल कुमार साव, नइयाडाबर भरत मंडल और लक्ष्मण कुमार मंडल, बिहार के चकाई थाना अंतर्गत बाराडीह निवासी सरयू कुमार मंडल, हुबलाल मंडल, लूटन मंडल, विकास कुमार मंडल और दो नाबालिग शामिल हैं. इनके पास से 16 मोबाइल, 31 सिमकार्ड, 9 एटीएम-चेक और पासबुक के अलावा 3 लाख 79 हजार पांच सौ रुपये नगद बरामद किया गया है. इसे लेकर साइबर थाना में कांड संख्या 01/2021 अंकित किया गया है.