गढ़वा: जिले के रंका थाना के हुरदाग गांव के घायल शख्स 40 वर्षीय अरुण यादव की मौत सदर अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने जब उसे मृत घोषित किया तो परिजनों की चीख से पूरा अस्पताल गूंज उठा. हालांकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
बता दें कि हुरदाग गांव से 108 एम्बुलेंस को फोन किया गया था. एम्बुलेंस कर्मियों ने घटनास्थल पर दो बाइक देखा था. जिसमें एक अरुण यादव की बाइक बताई जाती है. वहां अरुण यादव अचेत पड़ा था. 108 के कर्मियों ने उसे रंका अस्पताल पहुंचाया. वहां से रेफर होने पर सदर अस्पताल लाया गया. तब तक उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी के प्रत्याशी संजय सेठ ने किया नामांकन
गांव के कुछ लोगों ने दी थी धमकी
मृतक के पिता तपेश्वर यादव ने कहा कि दुर्घटना होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उसे गांव के ही कुछ लोग धमकी दे रहे थे. इसकी जानकारी रंका थाना प्रभारी और सीओ को भी दी गई थी. उनके बेटे की हत्या की गई है.