गढ़वाः विश्वभर में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण अब विदेशों में फंसे मजदूर भी घर वापसी करने लगे हैं. इसी दौरान बांग्लादेश में मजदूरी के लिए गए गढ़वा के 17 प्रवासी वापस लौट आए हैं. सदर अस्पताल में उनकी स्क्रीनिंग की गई और सैम्पल लिया गया. उसके बाद उन्हें क्वॉरंटाइन सेन्टर भेज दिया गया.
गढ़वा, मझिआंव, केतार, कांडी, मेराल प्रखंड के विभिन्न गांवों से कई लोग बांग्लादेश में मजदूरी करने गए थे. कोरोना के कारण वहां की कंपनी बन्द हो गयी थी. इस कारण वहां काम कर रहे मजदूर परेशान हो गए थे.
वे बांग्लादेश सरकार के सम्पर्क में थे. बांग्लादेश सरकार ने भारत सरकार से सम्पर्क साधा और इस बारे में बात की. उसके बाद भारत सरकार ने जहाज भेजकर वहां फंसे मजदूरों को वापस बुलाया, जिसमें गढ़वा के भी 17 मजदूर शामिल थे.
यह भी पढ़ेंः पलामूः गैंगस्टर कुणाल सिंह की गोली मार कर हत्या, हिरासत में लिए गए तीन संदिग्ध
सभी को बिहार के गया एयरपोर्ट पर उतारा गया. जहां से उन्हें बस से गढ़वा लाया गया. सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने कहा कि विदेश से आये मजदूरों की जांच के लिए विशेष मेडिकल टीम का गठन किया गया था. सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. उन्हें सरकारी क्वॉरंटाइन में रखा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.