गढ़वा: जिला मुख्यालय में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. बैंक में रजिस्टर्ड अल्टरनेट मोबाइल को होल्ड पर लेकर सहिजन मोहल्ले की सविता देवी नाम की महिला के अकाउंट से तीन बार में कुल 70 हजार रुपए निकाल लिए गए. सविता के पति अनिल चौधरी ने गढ़वा थाना में आवेदन देकर पैसे वापस दिलाने की प्रार्थना की है. थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने इस संबंध में कार्रवाई की बात कही है.
गूगल पे के नाम पर ठगी
बता दें कि सहिजन निवासी अनिल चौधरी एक कपड़ा दुकान में 6 हजार रुपए मासिक मानदेय पर काम करते हैं. थाना में दिए गए आवेदन में उसने कहा है कि वह गूगल पे एप के माध्यम से अपनी पत्नी के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करता था. एक अगस्त 2020 को बैंक से रजिस्टर्ड उसकी मोबाइल की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल बंद कर दी गई. 5 अगस्त को एक मोबाइल नंबर से बैंक में दिए गए उसके अल्टरनेट मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाला व्यक्ति अपना परिचय गूगल पे का कर्मचारी के रूप में दिया. उसने कहा कि गूगल पे ने उन्हें कैश बोनस दिया है. 10 मिनट अपने मोबाइल को होल्ड पर रखिए ताकि कैश बोनस को आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें- लालू यादव रिम्स निदेशक आवास में शिफ्ट, शिफ्टिंग पर क्या कहती है जनता
होगी कार्रवाई
पीड़ित अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि पहले उसने मोबाइल को होल्ड पर रखा, बाद में शक होने पर कॉल को काट दिया. आधा घंटा के अंदर बिना नंबर के दो कॉल और आए, जिसे रिसीव कर काट दिया. काम से फुर्सत मिलने पर बैलेंस चेक किया तो पता चला कि पहली बार में 40 हजार, दूसरी बार में 20 हजार और तीसरी बार मे 10 हजार रुपए उसके खाते से निकाल लिए गए. इस बारे में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने कहा कि पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी.