गढ़वाः जिले के महिला थाना में तीन तलाक से जुड़ा एक मामला सामने आया है. दरअसल, मेराल प्रखंड के तिकुलड़िहा गांव की सैरुन बीबी अपने पति अब्दुल रहमान साह पर तीन तलाक देकर घर से निकालने का मुकदमा दर्ज कराने थाना आई थी. थाने में दिए गए आवेदन पर देर शाम तक एसडीपीओ मंथन करते रहे, पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई की तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करें या ना करें.
पति ने किया तीन तलाक से इनकार
सैरुन बीबी ने कहा कि उसके पति का अवैध संबंध है. खेत बेचकर उसने दूसरी युवती को संपति दी है. उसी के लिए वह पैसे की मांग कर रहा था. वहीं सैरुन बीबी के पति अब्दुल रहमान साह ने तीन तलाक देने से साफ इनकार कर दिया. मामले को लेकर एसडीपीओ बहामन टूटी ने दोनों पक्षों की बात सुनी और आवेदन का अध्ययन किया. उसके बाद भी वो तीन तलाक से संबंधित मुकदमा दर्ज करने पर निर्णय नहीं ले सके. उन्होंने प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश महिला थाना प्रभारी को दिया. वहीं एसडीपीओ ने मीडिया में इससे संबंधित बयान देने से इनकार कर दिया. कहा कि पहले इसकी जांच होगी. तब तक प्रताड़ना का केस कर कार्रवाई शुरू की जाएगी.