गढ़वा: पुलिस ने कोरवाडीह गांव के एक कुएं से एक महिला का शव बरामद किया है. महिला तीन दिनों से लापता थी. उसके पति ने उसके गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं: सड़क हादसे में महिला सिपाही की मौत, सिर से गुजर गया था पहिया
कोरवाडीह के टेडवापर मुहल्ले में नदी के किनारे कुएं में ग्रामीणों ने एक महिला का शव देखा, जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएंं से बाहर निकलवाया. शव की पहचान विशुनपुरा प्रखंड के अमहर निवासी प्रभु रजवार की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सुनीता कोरवाडीह के एक ईंट भट्ठे पर काम करती थी. तीन दिन पहले वह अचानक गायब हो गई थी. गढ़वा थाना प्रभारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.