ETV Bharat / state

गढ़वा: पति के मोबाइल में पत्नी ने देखा कुछ ऐसा, नही कर सकी बर्दाश्त, उठाया खौफनाक कदम

गढ़वा में एक महिला ने अपने पति के मोबाइल में लड़की का फोटो देखकर पति से खूब झगड़ा(fight) किया. कुछ घंटों बाद महिला ने आत्महत्या(suicide) कर ली. शव को श्मशान घाट(cremation ground) से किया गया बरामद. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

wife hanged herself after rift with husband in garhwa
गढ़वा: पति के मोबाइल में पत्नी ने देखा कुछ ऐसा..उठाया ये खौफनाक कदम!
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 3:28 PM IST

गढ़वा: केतार थाना के बीघा गांव के रहने वाले ब्रजेश पासवान की 22 साल की पत्नी परिता देवी ने अपने पति के मोबाइल में एक अंजान लड़की की फोटो देखी, जिसके बाद वो बुरी तरह से पति पर भड़क गई. इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. पति सफाई देता रहा लेकिन पत्नी का शक और बढ़ता गया. कुछ ही घंटों बाद महिला ने खुद की जान ले ली.

इसे भी पढ़ें- गुमला में युवक ने की आत्महत्या, महीनेभर पहले हुई थी शादी

घर वाले छुपाना चाहते थे मौत की खबर

बताते चलें कि घर वाले उसकी मौत की बात छुपाना चाहते थे. ऐसे में वो महिला का शव अंतिम संस्कार(Funeral) के लिए श्मशान घाट ले गए. लेकिन किसी ने देख लिया और सारे मामले की जानकारी केतार थाना को दे डाली. बस फिर क्या था, थाना प्रभारी संतोष कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंडा नदी स्थित श्मशान घाट पहुंचकर दाह संस्कार से पहले ही शव को अपने कब्जे में ले लिया.

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम(postmortem) के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है. इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं देना और शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार करने का प्रयास करना शक पैदा करता है. इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी.

गढ़वा: केतार थाना के बीघा गांव के रहने वाले ब्रजेश पासवान की 22 साल की पत्नी परिता देवी ने अपने पति के मोबाइल में एक अंजान लड़की की फोटो देखी, जिसके बाद वो बुरी तरह से पति पर भड़क गई. इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. पति सफाई देता रहा लेकिन पत्नी का शक और बढ़ता गया. कुछ ही घंटों बाद महिला ने खुद की जान ले ली.

इसे भी पढ़ें- गुमला में युवक ने की आत्महत्या, महीनेभर पहले हुई थी शादी

घर वाले छुपाना चाहते थे मौत की खबर

बताते चलें कि घर वाले उसकी मौत की बात छुपाना चाहते थे. ऐसे में वो महिला का शव अंतिम संस्कार(Funeral) के लिए श्मशान घाट ले गए. लेकिन किसी ने देख लिया और सारे मामले की जानकारी केतार थाना को दे डाली. बस फिर क्या था, थाना प्रभारी संतोष कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंडा नदी स्थित श्मशान घाट पहुंचकर दाह संस्कार से पहले ही शव को अपने कब्जे में ले लिया.

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम(postmortem) के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है. इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं देना और शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार करने का प्रयास करना शक पैदा करता है. इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.