गढ़वाः भूमि विवाद में हत्या का सिलसिला गढ़वा में बदस्तूर जारी है. इसी सिलसिले में गढ़वा थाना के महुपी गांव के 40 वर्षीय उमेश चौबे उर्फ लाला चौबे की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गयी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि लाला चौबे बीती रात्रि करीब 8 बजे गांव से जुड़े सड़क पर टहलने के लिए निकले थे. देर होने पर घर वाले उन्हें भोजन के लिए ढूंढने लगे और सड़क की ओर गए, लेकिन वे नहीं मिले. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था.
काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. शनिवार को दोपहर बाद चरवाहों ने बगल के गांव चेतना आहार में लाला चौबे की लाश को देखा.
यह भी पढ़ेंः रांची: रास्ते को लेकर सेना और स्थानीय लोगों में विवाद, पुलिस ने मामला शांत कराया
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसी तरह पूर्व में जिला मुख्यालय जे नगवां मुहल्ला और भवनाथपुर टाउनशिप में भूमि विवाद में हत्या की घटनाएं हुई थीं.
मृतक के भाई विजय चौबे ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर धमकी मिल रही थी. गढ़वा सीओ और अदालत में भूमि विवाद का मामला चल रहा था. इसी बीच भूमि माफियाओं ने कल शाम लाला का अपहरण कर दिया और गलाकाट कर उसकी हत्या कर दी. शरीर पर भी चाकू से वार के निशान हैं. वहीं इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने कहा कि फिलहाल परिजनों के फर्द बयान के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.