गढ़वाः जिले में वज्रपात का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना केतार प्रखंड के पाल नगर की है. जहां वज्रपात से पाचु पाल नामक एक ग्रामीण की मौत हो गई.
पाचु पाल अपनी पत्नी के साथ खेत में मूंग तोड़ने गया था. उसी वक्त बारिश शुरू हो गयी. दोनों बारिश से बचने के लिए खेत से भाग रहे थे. इसी दौरान पाचु के ऊपर बिजली गिरी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- देवघर: तालाब में डूबने से 3 छात्रों की मौत, पूरे गांव में मात…
मृतक के भाई बुधु पाल ने बताया कि बारिश से बचने के लिए उसका भाई अपनी पत्नी के साथ भागते हुए खेत से बाहर निकल रहा था. इसी दौरान घटना घटी. पत्नी आगे थी, इस कारण बच गई.