गढ़वाः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शनिवार को जिले के सभी सरकारी कार्यालय आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं. जबकि पदाधिकारी और कर्मचारी ऑफिस आए. कर्मचारियों ने पहली पाली तक अपने-अपने कार्यालयों की सफाई की और दूसरी पाली में उन्हें भी छुट्टी दे दी गयी.
ये भी पढ़ें-एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह से मची खलबली, सच्चाई पता चलते ही मिली राहत
बता दें कि डीसी हर्ष मंगला के आदेश पर गढ़वा समाहरणालय में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. कार्यालयों में सफाई की गई. साथ ही पुराने और फटे फाइलों में नए कवर लगाए गए. पैन, दरवाजों के हैंडल, मेटल के सामान, शीशा, टेबल, कम्प्यूटर, प्रिंटर, फर्श एवं बार-बार छुए जाने वाले वस्तुओं की भी सफाई की गई. बाथरूम और मिलन केंद्रों में पानी और हैंडवाश की व्यवस्था की गई. डीडीसी ने सैनिटाइजर की कमी को देखते हुए स्थानीय स्तर पर निर्मित लोकल सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करने का संदेश दिया.
डीडीसी नयन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं. हालांकि, कोरोना के वायरस फर्श से फैलते हैं इसलिए डीसी के आदेश पर कार्यालयों की सफाई की गई.