गढ़वाः पलामू एसीबी की टीम ने डंडई प्रखंड के करके पंचायत में रोजगार सेवक शैलेश कुमार को मनरेगा योजना में 11000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. करके निवासी मेरून बीबी मनरेगा के माध्यम से डोभा का निर्माण करा रही थी. इस योजना की तीसरी किश्त का पेमेंट देने के लिए रोजगार सेवक ने पैसे की मांग की.
इसे भी पढ़ें- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
घूस नहीं मिलने पर रोजगार सेवक राशि का भुगतान नहीं कर रहा था. लाभुक के पुत्र नियाजुउद्दीन अंसारी ने एसीबी से इसकी शिकायत की. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी टीम ने रोजगार सेवक को पैसा लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम ने कहा कि रोजगार सेवक को गिरफ्तार कर पलामू लाया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई वहीं से की जाएगी.